12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिलटॉप झड़प मामले में यादव महासभा ने किया प्रदर्शन

यादव महासभा ने हिलटॉप में हिंसक झड़प मामले में पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया है. इसके विरोध में यादव महासभा ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया.

धनबाद.

मधुबन हिलटॉप कंपनी में सांसद सीपी चौधरी समर्थकों व पूर्व झामुमो नेता कारू यादव के समर्थकों के बीच पिछले दिनों हुई हिंसक झड़प के मामले में घटना के नौवें दिन यादव महासभा ने रंधीर वर्मा चौक पर प्रदर्शन किया. महासभा ने पुलिस की कार्रवाई को एकतरफा बताया. वक्ताओं ने कहा कि नौ जनवरी को मधुबन की हिलटॉप आउटसोर्सिंग में बाउंड्रीवॉल निर्माण को लेकर झड़प हुई. इसमें कारू यादव और गिरिडीह के आजसू सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी पर आरोप लगा है. घटना के दौरान एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए कारू यादव को उनके मार्केट से गिरफ्तार करने का प्रयास किया, जिससे आक्रोशित भीड़ ने पथराव किया और एसडीपीओ घायल हो गये. इसके बाद जांच के नाम पर खटाल के हर घर को पुलिस व विरोधियों द्वारा तहस-नहश किया गया. घरों में रखे टीवी, फ्रीज व दर्जनों बाइक तोड़े गये. महिलाओं से बदसलूकी की गयी. प्रशासन के आतंक से खटाल के लोग भागने को विवश हो गये. ऐसे में खटाल के जानवर भुखमरी के कगार पर हैं. कहा कि अबुआ राज को योगी राज बनाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना में शामिल दोषियों पर कार्रवाई हो, न की निर्दोष लोगों पर. मौके पर राघवेंद्र प्रताप यादव, राधेश्याम यादव, विशाल यादव, बिजेंदर यादव, सुधीर यादव, आरएन यादव, बैजनाथ यादव, अशोक यादव, ऋषिकांत यादव, बसंत यादव, संतोष यादव, भुट्टा यादव, सुरेंद्र यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें