Loading election data...

Yoga ने दी नयी जिंदगी

डॉक्टरों ने कुछ ही दिनों का मेहमान बताया था - शौर्य चक्र से सम्मानित प्रवीण तेवतिया ने डॉक्टरों-सीआइएसएफ जवानों को सिखाया योग

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2024 4:19 PM

Yoga: भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति, धनबाद के तत्वावधान में बुधवार को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में योग विज्ञान शिविर सह संगोष्ठी का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि पूर्व मार्कोस कमांडो प्रवीण तेवतिया शामिल हुए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक, सीआइएसएफ जवानों व अन्य को योगाभ्यास कराया और योग का महत्व बताया. उन्होंने बताया कि मुंबई में 26/11 आतंकवादी हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

चिकित्सकों ने कुछ ही दिन उनके बचने की संभावना जताई थी. बाद में वह योग की शरण में गये और योगाभ्यास शुरू किया. आज वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्होंने सभी लोगों से योग कर रोगों को भगाने की अपील की. मौके पर झारखंड राज्य प्रभारी रामजीवन पांडे, समिति के जिला प्रभारी मनजीत सिंह, प्रभाकर बरनवाल, मीडिया प्रभारी मनोज सिंह, वरिष्ठ योग शिक्षक रूप नारायण व उमाशंकर जी, रविंद्र प्रधान, मनोज शाह, दिलीप सिंह, अशोक चौरसिया, गोरखनाथ वीरेश, समरेंद्र पासवान, नेहा कपूर, सोनाली कुमारी, जया कुमारी, रुद्र नारायण, राजीव, अशोक गुप्ता, रंजीत कुमार बिल्लू,सतीश सिंह, रंजीत शाह, पंकज दारुका, क्षमा मिश्रा, भारती कुमारी, बिपिन सिंह, विजय विशाल, नागेंद्र सिंह आदि शामिल थे. प्रवीन तेवतिया का परिचय प्रवीण तेवतिया पूर्व मार्कोस कमांडो रह चुके हैं. उन्होंने 26 नवंबर, 2008 को मुंबई के ताज होटल में हुए आतंकवादी हमले में कई लोगों की जान बचायी थी. इस दौरान वह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. उनके बाएं कान की कनपटी पूरी तरह गोली से खत्म हो चुकी थी. आतंकवादियों की गोली उनके गुर्दे में घुस चुकी थी. योग के सहारे उन्होंने नया जीवन पाया. वह शौर्य चक्र से भी सम्मानित हो चुके हैं. 14 घंटे में चार किलोमीटर समुद्र में तैराकी, 180 किलोमीटर साइकलिंग, 42 किलोमीटर दौड़ के लिए उन्हें विभिन्न देशों से आयरन मैन की उपाधि भी प्राप्त हुई है.

Next Article

Exit mobile version