धनबाद.
शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय धनबाद में 10 दिवसीय योगा प्रोटोकॉल अभ्यास शुरू किया गया. बुधवार को इसका योगाभ्यास शिविर का उद्घाटन प्राचार्य डॉ ज्योति रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. शिविर में नौ दिनों तक छात्र-छात्राओं को योगाभ्यास करवाया जायेगा. अंतिम दिन अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को शिविर का समापन होगा. इस दौरान प्रतिदिन सुबह साढ़े छह बजे से लेकर साढ़े सात बजे तक प्रतिदिन अभ्यास करवाया जा रहा है और इसमें कॉलेज के सभी प्रोफेसर के अलावा कई डॉक्टर मौजूद थे. आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ फनी भूषण सिंह, डॉ लीना सिंह, डॉ विनित तिग्गा, डॉ सुमनानंद झा के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.सहयोग फाउंडेशन पिताओं को करेगा सम्मानित
धनबाद.
सहयोग फाउंडेशन की ओर से 16 जून को धैया स्थित आमंत्रण में फादर्स डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया जायेगा. इसमें बच्चों और परिवार के सदस्यों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. संस्था की अध्यक्ष नीतू तिवारी ने कहा कि एक पिता अपने कंधों पर न जाने कितने बोझ लेकर चलता है. हमारी संस्था का प्रयास है कि सामूहिक कार्यक्रम में पिता को सम्मान दिया जाए. इसमें धनबाद के कुछ डांस ग्रुप द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा. गोमो के कलाकारों द्वारा नाटक प्रस्तुत किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है