एटीवीएम से जनरल के साथ ही प्लेटफाॅर्म टिकट भी ले सकते हैं यात्री

धनबाद रेल मंडल के सात स्टेशनों पर कार्य कर रही 18 एटीवीएम

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 11:55 PM

संवाददाता, धनबाद,

यात्रियों को आसानी से जेनरल टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट मशीन (एटीवीएम) लगायी जा रही है. धनबाद मंडल के सात स्टेशनों पर 18 एटीवीएम कार्य भी कर रहे हैं. धनबाद, कोडरमा, डालटनगंज, नेसुब गोमो, गढ़वा रोड, पारसनाथ, सिगरौली स्टेशनों पर मशीनें लगी हैं. यात्री काउंटर पर भीड़ होने पर इस मशीन से आसानी से टिकट ले सकते हैं.

प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया जा सकता है :

प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित अनारक्षित टिकट वेंडिग मशीन टिकट काउंटर के आसपास स्थापित किये गये हैं. कई स्टेशनों पर ये एटीवीएम टिकट घर के अलावा स्टेशन के प्रवेश परिसर में भी स्थापित किये गये हैं. इससे यात्रियों को टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने के बीच कम समय लगेगा. एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी लिया जा सकता है. एटीवीएम हर वक्त काम करती है. इसमें हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा चुनने की सुविधा है.

फैसिलिटेटर रहते हैं तैनात :

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने के लिए फैसिलिटेटर भी तैनात किये गये हैं. यात्री एटीवीएम से स्वयं टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर तैनात एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट खरीद सकते हैं. यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी किये गये स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआइ के माध्यम से किराये का भुगतान कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version