मई में पीडीएस से चावल के साथ तीन माह का नि:शुल्क चना दाल मिलेगा
अंत्योदय कार्डधारियों को जल्द ही छह माह की चीनी देने की तैयारी, मई का राशन अब तक नहीं मिला कार्डधारियों को
विशेष संवाददाता, धनबाद
मई माह का राशन (चावल व गेहूं) का वितरण अब तक जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानों से शुरू नहीं हो पाया है. इस माह राशन कार्डधारियों को चावल, गेहूं के साथ-साथ चना दाल भी नि:शुल्क दिया जायेगा. अंत्योदय (पीला कार्डधारियों) को चीनी भी मिलेगी. सूत्रों के अनुसार अप्रैल माह का राशन अधिकांश पीडीएस दुकानों से कार्डधारियों को दिया जा चुका है. कुछ स्थानों पर राशन नहीं बंटने की शिकायत आ रही है. मई माह का राशन डोर स्टेप डिलेवरी के तहत पीडीएस दुकानों में भेजा जा रहा है. दो-तीन दिनों के अंदर मई का राशन बंटना शुरू हो जायेगा. सूत्रों ने बताया कि मई माह में लाल कार्डधारियों को चावल, गेहूं के अलावा सीएम दाल योजना के तहत एक-एक किलो चना दाल दिया जायेगा. इस योजना के तहत सिंतबर एवं अक्तूबर 2023 का चना दाल भी मिलेगा. यानी हर कार्डधारी को इस माह तीन-तीन किलो चना दाल मिलेगा. नवंबर से मार्च तक का चना दाल एक्सपायर हो गया है.ग्रीन कार्डधारियों को भी मिलेगा चना दाल :
विभागीय अधिकारियों के अनुसार मई माह में ग्रीन कार्डधारियों को जुलाई व अगस्त 2023 का राशन मिलेगा. ग्रीन कार्डधारियों को भी सीएम दाल योजना के तहत एक-एक किलो चना दाल दिया जायेगा. इन सभी को राज्य सरकार की योजना के तहत नि:शुल्क चना दाल दिया जायेगा. पीडीएस दुकानदारों को चीनी के लिए ड्राफ्ट लगाने को कहा गया है. चीनी सिर्फ पीला कार्डधारियों को मिलेगी. पीला कार्डधारियों को छह माह का चीनी एक साथ मिलेगी. कार्डधारियों को 26 रुपया प्रति किलो चीनी मिलेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है