बेवफाई से आजिज होकर प्रेमिका ने प्रेमी के घर में की तोड़फोड़

महुदा में एक युवती ने अपने प्रेमिका के घर जाकर हंगामा मचाया

By Prabhat Khabar News Desk | April 3, 2024 1:44 AM
an image

शादी का झांसा देकर करता रहा यौन शोषण, सामाजिक रूप से विवाह नहीं किया तो उग्र हो गयी पीड़िता

महुदा. प्रेमी की बेवफाई से तंग आकर महुदा थाना क्षेत्र की एक प्रेमिका ने प्रेमी के घर में मंगलवार की शाम को तोड़फोड़ की. युवती इतने गुस्से में थी कि किसी ने डर से उसे कुछ नहीं कहा. हाथ में सब्बल लेकर प्रेमी का घर घुस गयी और कमरे में तोड़-फोड़ करने लगी. प्रेमी के परिजनों के सामने ही वह तोड़फोड़ करती रही. बहुत उत्पात मचाये जाने के बाद प्रेमी की मां ने युवती का विरोध किया और महुदा थाना पहुंच कर दो लाख रुपये रंगदारी मांगने व नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है. प्रेमिका ने बताया कि महुदा निवासी सुधीर चौधरी से वह कई वर्षों से प्यार करती है. उसने हमेशा शादी का प्रलोभन देकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा. इस दौरान वह तीन बार गर्भवती भी हुई और तीनों बार प्रेमी ने ही उसका गर्भपात यह कह कर कराया कि घर बनाने के बाद शादी कर लेगा. घर बनाने के नाम पर सुधीर ने उससे करीब दस लाख रुपये भी लिये. प्रेमिका ने यह भी बताया कि सुधीर ने अपने मित्रों के समक्ष बाकायदा विवाह भी किया है. उसकी तस्वीर भी पीड़िता ने सभी को दिखाया. इसके बाद भी जब उसने शादी से इंकार किया तो तोड़फोड़ की. इधर, प्रेमी की मां का कहना है कि एक युवती ने उसके घर पहुंचकर घर में तोड़फोड़ की है और दो लाख रंगदारी मांग रही है. वह घर में अकेले रहती है.
Exit mobile version