प्रवीर सहिस का फाइल फोटो
बलियापुर के दुधिया गांव का रहने वाला था प्रवीर सहिसDhanbad News:
लोक जनशक्ति पार्टी युवा मोर्चा के सिंदरी नगर अध्यक्ष प्रवीर सहिस (34) ने शनिवार की रात सिंदरी के रोहड़ाबांध स्थित आवास (आरकेवन-296) के एक कमरे में पंखे से गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई समीर सहिस ने बताया कि रविवार की सुबह नौ बजे प्रवीर को जगाने आवास में गया, तो दरवाजा बंद था. समीर ने खिड़की से झांका, तो प्रवीर को फंदे से लटका देखा. उसने शोर मचाया, तो आसपास के लोग जुटे. सिंदरी पुलिस को घटना की सूचना दी. पुलिस पूर्वाह्न 11 बजे आवास पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ कर शव को फंदे से उतारा. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया है.आवास में रहने वाली मालकिन गयी है कोलकाता
प्रवीर सहिस केयर टेकर के रूप आवास (आरकेवन- 296 में रह रहा था. उक्त आवास में रहने वाली मालकिन मिसेज झा कुछ दिनों के लिए कोलकाता गयी है. प्रवीर को आवास का देखभाल के लिए चाबी देकर गयी है. प्रवीर अपने परिवार के साथ बगल के आवास (आरकेवन- 298 में रहता था. मृतक प्रवीर सहिस बलियापुर के दुधिया गांव का रहने वाला था. वह सेल चासनाला के कर्मी किरिटी सहिस का पुत्र था. सूचना पाकर युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र द्विवेदी पहुंचे और घटना पर दुख जताया. इधर, चर्चा है कि प्रेम-प्रसंग में प्रवीर ने आत्महत्या की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है