11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dhanbad News: वर्कशॉप में हॉलपैक का केबल काटते युवक गिरफ्तार

Dhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो ओसीपी के आरआर वर्कशॉप में शनिवार की दोपहर हॉलपैक का केबल काटते एक युवक को गार्ड व सीआइएसएफ ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया.

Dhanbad News: बीसीसीएल ब्लॉक दो ओसीपी के आरआर वर्कशॉप में शनिवार की दोपहर 12:40 बजे घुसकर केबल काट रहे कतरास के छाताबाद निवासी इम्तियाज अंसारी को सकर सुरक्षा गार्ड व सीआइएसएफ ने धर दबोचा. सीआइएसएफ ने उसके पास से टेक्सा ब्लेड व कटा हुआ केबल बरामद किया है. इम्तियाज दीवार फांद कर वर्कशॉप में घुसा था और वहां खड़ा हॉलपैक का कॉपर वायर काट रहा था. इसी दौरान गार्ड अरुण कुमार व सीआइएसएफ के एएसआइ शेषनाथ सिंह ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया. पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बाइक (जेएच10 एस 6571) लेकर छाताबाद से आया था.

हेक्सा ब्लेड व बाइक जब्त

वर्कशॉप के पीछे बाइक खड़ी कर वर्कशॉप में घुसा और हाइवा का केबल काट रहा था. इधर, सूचना मिलने पर बाघमारा पुलिस पहुंची. सीआइएसएफ ने बाइक, हेक्सा ब्लेड व केबल समेत युवको को पुलिस के हवाले कर दिया. इस संबंध में गार्ड सुपरवाइजर अरुण कुमार की शिकायत पर बाघमारा थाना में आरोपी के खिलाफ कांड संख्या 70/24, भादवि की धारा 303 (2), 62 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार को इम्तियाज को जेल भेजा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें