19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तोपचांची से देसी लोडेड कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

देसी लोडेड पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार

सिजुआ-तोपचांची.

एसएसपी के निर्देश पर बाघमारा अनुमंडल पुलिस को सफलता मिली है. अनुमंडल स्तर में गठित एसआइटी की टीम ने तोपचांची थाना क्षेत्र से एक युवक को देसी लोडेड कट्टा व आठ एमएम जीवित गोली के साथ गिरफ्तार किया है. इस मामले में बाघमारा डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने अपने सिजुआ स्थित आवासीय कार्यालय में पत्रकारों को शुक्रवार को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तोपचांची थाना क्षेत्र के भुइयां चितरो निवासी दिलदार आलम अवैध हथियार की खरीद बिक्री करता है. जानकारी मिलते ही एसएसपी ने तत्काल एसआइटी का गठन किया. इसके बाद टीम में शामिल अधिकारियों ने युवक के आवास पर छापा मारा, जहां से युवक को हिरासत में लेकर जब उसकी तलाशी ली गयी तो उसकी कमर में देसी लोडेड कट्टा पाया गया. इसके बाद युवक को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. तोपचांची थाने में उससे कड़ी पूछताछ की गयी, जिसमें उन्होंने अवैध हथियार की खरीद बिक्री में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों का नाम पुलिस के समक्ष बताया. डीएसपी ने बताया कि जल्द ही हथियार की खरीद-बिक्री में शामिल अन्य सदस्यों को पुलिस गिरफ्तार करेगी. गिरफ्तार दिलदार पूर्व में दहेज उत्पीड़न के मामले मे जेल जा चुका है. दिलदार के पास हथियार बरामदगी के मामले में उनके खिलाफ तोपचांची थाना के कांड संख्या 84/24 के तहत आर्म्स एक्ट 25 (1-B) 9 एवं 26 के तहत कांड अंकित किया गया. एसआइटी टीम में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी संजय कुमार, पुअनि नितिन पोद्दार, पुअनि सुरेश उरांव, सअनि कामेश्वर नाथ दुबे, आरक्षी विनय कुमार गुप्ता, राज कुमार आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें