बच्चा चोरी के आरोप में युवक को पीटा, पुलिस के हवाले किया
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के जुनकुदर के पास हुई घटना, पुलिस कर रही पूछताछ
चिरकुंडा थाना क्षेत्र के जुनकुदर के पास हुई घटना, पुलिस कर रही पूछताछ चिरकुंडा थाना क्षेत्र के जोगरात पंचायत के जूनकुंदर के पास बच्चा चोर के आरोप में स्थानीय लोगों ने गुरुवार को एक युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी. बाद में उसे चिरकुंडा पुलिस के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि बाबूडंगाल मोड़ के पास एक निजी विद्यालय से नवम का छात्र शशि बाउरी छुट्टी के बाद घर लौट रहा था. छात्र का कहना है कि उक्त अजनबी युवक ने एक लड्डू दिया, लेकिन लड्डू को नहीं खाया और शोर मचाते हुए अपने घर की दौड़ने लगा. यह देख स्थानीय लोगों ने उक्त युवक को पकड़ कर पिटाई कर दी. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. आरोपी युवक ने अपना नाम रणवीर और पता खगड़िया, बिहार बताया है. चिरकुंडा पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है