आरोपी हिरासत में, कुमारधुबी ओपी क्षेत्र के शिवलीबाड़ी ओवरब्रिज के पास हुई घटना
प्रतिनिधि, चिरकुंडा
कुमारधुबी ओपी क्षेत्र अंतर्गत शिवलीबाड़ी ओवरब्रिज के समीप शुक्रवार की शाम गोलगप्पे खा रही एक 25 वर्षीया युवती के साथ शिवलीबाड़ी के एक युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी. विरोध करने पर आरोपी ने युवती और उसकी मां की पिटाई कर दी. इससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. घटना की सूचना मिलते ही कुमारधुबी पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है.
क्या है मामला :
बताया जाता है कि शाम पौने सात बजे सिलिका कालीमंडा क्षेत्र की रहनेवाली मां-बेटी शिवलीबाड़ी ओवरब्रिज के पास ठेका में गोलगप्पे खा रही थी. इसी दौरान शिवलीबाड़ी दरमियानी मुहल्ला का मो जुनैन वहां पहुंचा और युवती से छेड़खानी करने लगा. युवती ने इसका विरोध किया, तो मो जुनैन ने मां-बेटी की जमकर पिटाई कर दी. युवती को खींच कर मुहल्ले की ओर ले जाने लगा. युवती की मां द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे तो आरोपी वहां से फरार हो गया. मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण माहौल तनावपूर्ण हो गया. लोगों ने घटना की सूचना कुमारधुबी ओपी प्रभारी को दी. ओपी प्रभारी पंकज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और लोगों को शांत कराया. इसके बाद ओपी प्रभारी ने आरोपी मो जुनैन को हिरासत में लेकर ओपी ले गये. इस संबंध में युवती की मां ने आरोपी के खिलाफ कुमारधुबी में ओपी शिकायत की है.
पीड़िता ने ओपी में आरोपी पर जड़े थप्पड़
घटना के बाद ओपी प्रभारी पंकज कुमार आरोपी मो जुनैन को लेकर जैसे कुमारधुबी ओपी पहुंचे. वहां बैठी पीड़िता और उसकी मां आक्रोशित हो गयीं. पुलिस के सामने ही पीड़िता ने आरोपी को दो-चार थप्पड़ जड़ दिये. पुलिस ने किसी तरह पीड़िता को शांत कराया.
प्राथमिकी दर्ज करने की चल रही है प्रक्रिया : ओपी प्रभारी
इस संबंध कुमारधुबी ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है.