21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेको में घटना को अंजाम देने से पहले लोडेड कट्टा के साथ पकड़ाया युवक

जिंदा कारतूस, मोबाइल के साथ आरोपी युवक की बाइक जब्त

सिजुआ.

बाघमारा अनुमंडल पुलिस ने लोडेड कट्टा के साथ गुरुवार की देर रात एक न्यू डुमरा बस्ती निवासी किशुन महतो (30) को लोडेड कट्टा के साथ पकड़ लिया. उसे शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. बाघमारा एसडीपीओ कार्यालय में प्रेसवार्ता में डीएसपी आनंद ज्योति मिंज ने बताया कि गुप्त सूचना एसएसपी ने एसआइटी का गठन किया था. एसआइटी ने फुलारीटांड़ कोलियरी के समीप डेको कार्यालय के नजदीक जाल बिछाकर किशुन को पकड़ लिया. तलाशी लेने पर कट्टा, जीवित कारतूस, रेडमी कंपनी का स्मार्ट फोन मिला, जिसे पुलिस ने उसकी बाइक संख्या जेएच10एम 6681 के साथ जब्त कर लिया. उसने पूछताछ में बताया कि वह बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कट्टा लेकर डेको आउटसोर्सिंग कंपनी ऑफिस के नजदीक बाइक से घूम रहा था. एसआइटी में बरोरा थानेदार विकास कुमार, पुअनि अभिषेक कुमार तिवारी, सअनि शिवनारायण टोप्पो, सत्येन्द्र प्रजापति, सुधु सिंह मुंडा, अजय कुमार आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें