dhanbad news: स्टेशन पर चोरी के मोबाइल के साथ युवक पकड़ाया

धनबाद आरपीएफ ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर से चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी रवि बाउरी है. उसे आरपीएफ ने जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 2:03 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

धनबाद आरपीएफ ने शुक्रवार को स्टेशन परिसर से चोरी के मोबाइल के साथ एक युवक को पकड़ा है. पकड़ा गया युवक गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी रवि बाउरी है. उसे आरपीएफ ने जेल भेज दिया है. आरपीएफ ने बताया कि शुक्रवार को गश्त के दौरान टीम रेलवे स्टेशन के मेन पोर्टिको पर पहुंची, वहां एक संदिग्ध युवक आरपीएफ को देखकर भागने लगा. उसे पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम रवि बाउरी बताया. उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक मोबाइल मिला. कड़ाई से पूछने पर उसने बताया कि वह गोविंदपुर स्थित एक रिसोर्ट में हाउस कीपिंग का काम करता है. वह नशे का आदी है. इस कारण कभी-कभी चोरी भी करता है. शुक्रवार को अपनी स्कूटी (जेएच 10एएस -4840) से वह गोविंदपुर से धनबाद स्टेशन आया. यहां मेन पोर्टिको में सो रहे एक व्यक्ति के बगल में सो गया. इस बीच उसका मोबाइल चुरा लिया. उसी मोबाइल को बेचने के लिए वह पोर्टिको में घूम रहा था. इस बीच उसे पकड़ लिया गया. आरपीएफ ने मोबाइल और स्कूटी जब्त कर ली है.

पुरुलिया निवासी का था फोन :

इधर थाना आने के बाद उस मोबाइल पर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने अपना नाम संदीप कुमार महतो बताया. कहा कि वह पुरुलिया के लागूडीह, थाना- बाराबाजार का निवासी है. उसे आज ट्रेन संख्या 22307 से धनबाद से जयपुर जाना था. ट्रेन का इंतजार करते-करते मेन पोर्टिको के पास वह सो गया. जब जगा तो उसकी जेब से मोबाइल फोन गायब था. इसी बीच ट्रेन के आ जाने से वह जयपुर के लिए रवाना हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version