धनबाद : प्रेमिका को वीडियो काॅल कर युवक ने जहर खाया, फिर ब्लेड से रेत लिया गला

किसी बात पर वह आपा खो बैठा और प्रेमिका को दिखा कर न केवल जहर खाया, बल्कि ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. गर्दन पर ब्लेड का वार होते ही खून की धार निकल पड़ी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2024 4:53 AM

लोयाबाद : लोयाबाद थाना क्षेत्र के निचितपुर में मंगलवार को एक युवक ने अपनी प्रेमिका से वीडियो काॅल पर बात करते-करते जहर खा लिया. यही नहीं, उसने अपना गला भी रेत लिया. प्रेमी अजीत महतो (22) खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा और बेहोश हो गया. जब आसपास के लोगों ने देखा, तो उसे तुरंत इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद ले गये. वहां उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. अजीत बेहोशी की हालत में है. परिजनों ने बताया कि मंगलवार करीब दो बजे गड़ेरिया निवासी अजीत महतो निचितपुर दुर्गा मंदिर मैदान के समीप अपनी प्रेमिका से वीडियो काॅल पर बात कर रहा था.

किसी बात पर वह आपा खो बैठा और प्रेमिका को दिखा कर न केवल जहर खाया, बल्कि ब्लेड से अपनी गर्दन रेत ली. गर्दन पर ब्लेड का वार होते ही खून की धार निकल पड़ी. अजीत जमीन पर गिरकर तड़पने लगा. वह बेहोश हो गया. अजीत के भाई अरुण महतो ने बताया कि अजीत ने नशे में ऐसा किया. लड़की का मामला है. उसका इलाज चल रहा है. अब तक बेहोश है.

Also Read: धनबाद सिविल सर्जन कार्यालय की महिलाकर्मी ने आपूर्तिकर्ता को चप्पल से पीटा, जानें पूरा मामला
सड़क दुर्घटना में युवक घायल, धनबाद रेफर

गिरिडीह: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गंगापुर-उसरी फॉल के समीप मंगलवार की सुबह हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक साहेब आलम गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से युवक को एंबुलेंस से गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया. घटना के बाबत बताया गया कि साहेब किसी काम से अपनी बाइक से गिरिडीह टुंडी-कोल्हर से गिरिडीह लौट रहा था. उसरी फॉल के समीप एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया. फिलहाल घायल को सदर अस्पताल से धनबाद रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version