13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैर फिसलने से नाले में बहा युवक, मौत

निरसा में नाले में गिरे युवक बहा, मौत

गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के कापासारा में हुई घटना

गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के कापासारा गांव निवासी मनसा राय उर्फ भूता (40) मंगलवार की शाम भारी बारिश के दौरान पैर फिसलने से नाले में बह गया. नाला का निर्माण इसीएल प्रबंधन द्वारा कराया गया है. लोगों ने घटना की सूचना गलफरबाड़ी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने लोगों की मदद से युवक की तलाश शुरू की, लेकिन देर रात तक युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था. झामुमो नेता त्रिपुरी चौबे ने जेसीबी मशीन मंगाकर नाले में युवक की खोजबीन करायी, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है. कोल ट्रेडर्स एसोसिएशन मुगमा के अध्यक्ष मुनीलाल मंडल ने पहुंच कर युवक की तलाशी के लिए मदद की. गलफरबाड़ी ओपी प्रभारी नीतीश कुमार ने पहुंच कर घटना की जानकारी ली.

शाम चार बजे से हो रही है बारिश : निरसा इलाके में शाम चार बजे से लगातार बारिश हो रही है. इससे जगह-जगह जल जमाव हो गया है. नालियों व नदियों में पानी का बहाव तेज हो गया है.

झरिया में मकान का छज्जा गिरने से 12 वर्षीय बच्ची घायल, अस्पताल में भर्ती

झरिया थाना क्षेत्र के कोयरीबांध स्थित सब्जी पट्टी राधा-कृष्ण मंदिर रोड के समीप एक मकान का जर्जर छज्जा गिरने से 12 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. आनन-फानन में इलाज के लिए बच्ची को धनबाद के बरटांड़ स्थित द्वारिका दास जालान सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मकान का छज्जा बच्ची के सिर पर गिरने के कारण वो ब्रेन हैमरेज की शिकार हुई है. देर शाम अस्पताल में बच्ची के सिर का ऑपरेशन किया गया. चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थित अब भी गंभीर बनी हुई है. जानकारी के अनुसार सनोज साव की 12 वर्षीय बच्ची संध्या कुमार मंगलवार की शाम दूध लेकर घर लौट रही थी. तभी अचानक तीन मंजिला मकान का जर्जर छज्जा उक्त बच्ची पर गिर गया. जिससे वह छज्जा के मलबे में दब गयी. छज्जा गिरने की आवाज से आसपास के लोग जुट गये. घायल बच्ची को मलबे से निकालकर झरिया शहर के भगानिया नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिकी उपचार कर चिकित्सकों ने उसे धनबाद रेफर कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें