हरिणा में युवक ने घर में फांसी लगा दी जान
कुछ दिनों से डिप्रेशन में था रोहित रवानी, माता-पिता का इकलौता पुत्र था
कुछ दिनों से डिप्रेशन में था रोहित रवानी प्रतिनिधि, बाघमारा बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा-गोमो रोड निवासी राजेश रवानी व सुधा देवी के इकलौते पुत्र रोहित रवानी (19 ) रविवार को सुबह लगभग 10 बजे अपने घर में गमछा के फंदे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना के वक्त उसकी मां व बहन किचन में खाना बना रही थी. काफी देर तक दरवाजा नहीं खोलने पर परिजनों को शक होने पर खिड़की से झांकने पर रोहित को पंखे के एंगल से झूला देखा. परिजनों ने किसी तरह दरवाजा तोड़ कर उसे फंदे से उतारा और डुमरा रीजनल अस्पताल ले गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद रोहित को मृत घोषित कर दिया. सूचना पाकर बाघमारा पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. इस संबंध में बाघमारा थाना में यूडी केस दर्ज किया गया है. इकलौते बेटे की मौत से माता-पिता सदमे में, बहन का बुरा हाल इकलौते बेटे की मौत से रोहित के पिता राजेश रवानी, माता सुधा देवी सदमे में हैं. उसकी मां व बहन की दहाड़ से माहौल गमगीन हो गया. स्थानीय लोग परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. रोहित की मां सुधा देवी ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र डुमरा के एक फर्नीचर दुकान में काम करता था. सुबह 10 बजे वह काम करके घर लौटा और तबीयत खराब होने की बात कहते हुए अपने कमरे में चला गया. उसके बाद कब उसने फांसी लगा ली, इसका पता नहीं चल पाया. रोहित कुछ दिनों से डिप्रेशन में था. पिता राजेश रवानी खड़गपुर में प्राइवेट जॉब करता है. सूचना मिलने पर दोपहर दो बजे वह घर पहुंचा. पिता ने घटना की सूचना पुलिस को दी. उसने घटना पर किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है. पुलिस छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है