Loading election data...

DHANBAD NEWS : पुराने विवाद में युवक का अपहरण कर पिटाई, थाना में हंगामा

अपहृत का पैर टूट गया और शरीर के कई हिस्साें में गंभीर चोट आयी है. इस दौरान बीच-बचाव करने गये उसके भाई समीर अंसारी को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसकी भी पिटाई कर दी.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2024 1:14 AM
an image

पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार को धनबाद पुलिस लाइन बाउरी पाड़ा निवासी सिकंदर अंसारी को गोल बिल्डिंग के पास एक दर्जन युवकों ने अगवा कर लिया. इसके बाद उसे को-ऑपरेटिव कॉलोनी ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की गयी. इसमें उसका पैर टूट गया और शरीर के कई हिस्साें में गंभीर चोट आयी है. इस दौरान बीच-बचाव करने गये उसके भाई समीर अंसारी को भी लोगों ने पकड़ लिया और उसकी भी पिटाई कर दी. हालांकि और लोगों के जुटने पर सभी फरार हो गये. उनमें से एक व्यक्ति को सरायढेला पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

क्या है मामला :

सिकंदर ने बताया वह अपनी गाड़ी से गोल बिल्डिंग स्थित एक पेट्रोल पंप के पास गये थे. तभी जिशू, हर्ष, मोहित समेत एक दर्जन से अधिक युवक आये और उसे अपनी गाड़ी में जबकर बैठ लिया. इसके बाद उसे सरायढेला को- ऑपरेटिव कॉलोनी सूर्य मंदिर के पास ले जाया गया, जहां सभी लोगों ने रड, डंडा आदि से बुरी तरह उसकी पिटाई की. इससे उसका एक पैर टूट गया और वह बुरी तरह घायल हो गया. जानकारी मिलने पर उसका भाई समीर मौके पर पहुंचा, तो उसे भी पकड़कर मारा-पीटा गया. तब तक अन्य लोगों के पहुंचने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गये.

हंगामा के दौरान रो रहे थे सिकंदर के भाई व दोस्त :

जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची और उनमें से एक युवक को हिरासत में ले लिया. तब तक घायल सिकंदर को लेकर उसे लोग थाना पहुंचे और अंदर गेट के पास उसे लेटा दिया. इसके बाद वे लोग आरोपी को पकड़ने की मांग को लेकर हंगामा करने लगे. पुलिस सभी को समझाने का प्रयास कर रही थी, पर सिकंदर के भाई व दोस्त रोने लगे और हंगामा किया. बाद में पुलिस ने किसी तरह से सभी को समझाया और घायल सिकंदर व समीर को अस्पताल भेज दिया.

पुराने विवाद में पहले माफी मांग चुका था सिकंदर :

कुछ युवकों ने बताया कि तीन माह पहले जिशू के पिता सिकंदर के घर के बाहर शराब पीकर गाली-गलौज कर रहे थे. तब सिकंदर ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें अपने घर के बाहर से भगा दिया. जब पता चला कि वह जिशू के पिता हैं, तो सिकंदर ने उसके घर जाकर माफी भी मांगी थी. उसी विवाद को लेकर आज मारपीट की घटना घटी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version