Dhanbad News : हर्ष फायरिंग में युवक के पैर में लगी गोली, जख्मी

गोविंदपुर के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन के बाहर हुई घटना, बारात लगाने के दौरान दोनाली बंदूक से चली गोली

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 1:38 AM

गोविंदपुर के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में बारात लगाने के दौरान हर्ष फायरिंग में एक युवक के पैर में गोली लग गयी. घायल युवक को श्याम सुंदर विश्वकर्मा (26 वर्ष) को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. श्याम सुंदर के दाहिने पैर में गोली लगी है. चिकित्सकों ने संभावना जतायी है कि गोली श्यामसुंदर के पैर में फंसी हुई है.

क्या है मामला :

गोविंदपुर के अपर बाजार निवासी कृष्णा विश्वकर्मा उर्फ हिप्पी ने अपनी बेटी की शादी के लिए दोनाली बंदूक धारक को बुक किया था. अग्रसेन भवन स्थित विवाह स्थल पर बारात के पहुंचते ही दोनाली बंदूक धारक ने फायरिंग की. गोली हवा में चलने के बजाय कृष्णा विश्वकर्मा के रिश्तेदार श्याम सुंदर विश्वकर्मा के पैर में लग गयी. इस घटना के बाद वह गिर गया. मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. आनन-फानन में श्याम सुंदर विश्वकर्मा को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है.

बाघमारा से पहुंची थी बारात :

कृष्णा विश्वकर्मा की बेटी की शादी बाघमारा के युवक से तय हुई है. गोविंदपुर के एक होटल में बारात को ठहराया गया था. विवाह स्थल गोविंदपुर के अपर बाजार स्थित अग्रसेन भवन था. रात के लगभग 11.30 बजे बारात जैसे ही अग्रसेन भवन पहुंची, दोनाली बंदूक धारी ने फायरिंग शुरू कर दी. बारात में शामिल लोगों के अनुसार बंदूक धारी ने एक गोली हवा में चलायी. वह दूसरी गोली चलाने की कोशिश कर रहा था. इसी बीच गोली श्याम सुंदर के पैर में जा लगी.

हर्ष फायरिंग पर है प्रतिबंध :

बता दें कि हर्ष फायरिंग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध है. कानून की नजर में शादी समारोह समेत अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग अपराध की श्रेणी में आता है. बावजूद इसके गोविंदपुर स्थित बीच बाजार में गोली चलने की घटना चर्चा का विषय बना हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version