Dhanbad New : कचरा फेंकने को लेकर दो पक्ष भिड़े, युवक की काटी गर्दन, गंभीर
इलाज कराने पहुंचे आरोपी को एसएनएमएमसीएच में लोगों ने पीटा
कचरा फेंकने और उसे जलाने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना गुरुवार की रात करीब 11 बजे केंदुआडीह खैरा इंस्पेक्टर ऑफिस हिंदी भवन के समीप की है. मुकेश ठाकुर के परिवार का विवाद बगल के रहने वाले सहदेव पासवान के परिवार के साथ हो गया. मुकेश ने बताया कि सहदेव का परिवार दरवाजे के समीप कचरा जमा कर उसे जला रहा था. इसका विरोध करने पर विवाद हो गया. इसके बाद रात में सोया हुआ था, तभी सहदेव पासवान, उसकी पत्नी सविता देवी, बेटा सागर समेत अन्य उनके घर में आये उसके बेटा अमर कुमार पर हमला कर दिया. हथियार से उसकी गर्दन को काट दिया. हो-हल्ला सुन कर परिजन जुटे दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई.
पुलिस के सामने आरोपी को पीटा :
मारपीट की घटना के बाद केंदुआडीह पुलिस सागर कुमार इलाज कराने के लिए एसएनएमएमएसीएच पहुंची थी. इसी बीच अमर को लेकर परिजन और पहचान वाले पहुंच गये. सागर को अस्पताल में देख सभी मिल कर पुलिस के सामने ही उसकी पिटाई करने लगे. किसी तरह पुलिस सागर पासवान को बचा कर अपने साथ ले गयी.सरायढेला पुलिस पहुंची :
मामले की जानकारी मिलने के बाद सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंची. परिजनों को समझा-बूझा कर शांत कराया. अमर कुमार का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. उसकी हालत गंभीर बतायी जा रही है. वहीं दूसरी पक्ष से घायल सागर को इलाज के लिए पुलिस दूसरे अस्पताल ले गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है