धनबाद.
उपायुक्त कार्यालय में नौकरी लगाने के नाम पर 28 युवाओं से ठगी का मामले में पीड़ित विभीषण कुमार ने बताया कि शनिवार को सभी लोग सिटी एसपी से मिले. उन्हें बरवाअड्डा थाना में जाकर शिकायत करने को कहा गया. इसके बाद सभी पीड़ित बरवाअड्डा थाना पहुंचे. यहां पता चला कि पीड़ित लोग निरसा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. ठगी करने वाला विकास और दीपक कुल्टी बंगाल का है. इसके बाद सभी को निरसा थाना में जाने को कहा गया. विभिषण कुमार ने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल कुल्टी थाना भी गये थे. वहां बताया गया कि घटना धनबाद के पुराना और नये डीसी कार्यालय में अंजाम दिया गया है. इसलिए प्राथमिकी वहीं दर्ज होगी. अब सभी पीड़ित युवक व युवतियों ने मंगलवार को धनबाद उपायुक्त से मुलाकात कर अपनी फरियाद करने की बात कही है.35 हजार में बांट रहा था नौकरी :
पीड़ित 28 युवाओं ने बताया कि विकास कुल्टी में एक किराये के मकान में रहता था. यहां उसने अपने आसपास के युवकों को महज 35 हजार रुपये में सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. अनामिका कुमारी, सरस्वती हेंब्रम, किरण दास, दिनेश गोराई, अनूप कुमार मंडल, बंदना देवी, पूनम राय, पूजा कुमारी, परविंदर सिंह, अमित सिंह, प्रकाश सिंह, काजल मंडल, सूरज बाउरी, सुमन मंडल, प्रसन्नजीत, सौरभ गोराई, गोविंद गोराई, विभिषण गोराई, कारीलाल सोरेन, विपल्व दास, साेनू कुमार, प्रदीप घोष, कुंदन कुमार पासवान, बाप्पी गोराई, मुन्ना कुमार से ठगी हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है