युवा मतदाता खुद वोट दें, दूसरे को भी वोटिंग के लिए करें प्रेरित

प्रभात खबर के वोट करें, देश गढ़ें कार्यक्रम में नगर आयुक्त ने दिलायी शपथ

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 12:37 AM

विशेष संवाददाता, धनबाद,

नगर आयुक्त सह स्वीप कोषांग के वरीय प्रभारी रविराज शर्मा ने कहा है कि युवा मतदाता खुद वोट करने आगे आयें. साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों तथा अगल-बगल के दूसरे मतदाताओं को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करें. श्री शर्मा ने यह बातें शुक्रवार को रणधीर वर्मा स्टेडियम में प्रभात खबर की ओर से आयोजित वोट करें, देश गढ़ें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही. कार्यक्रम में धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के कई पदाधिकारी, कोच, अंडर 23, अंडर 19 जिला टीम के खिलाड़ी शामिल हुए. इस दौरान गोल्फ मैदान में कोचिंग के लिए आने वाले छोटे क्रिकेटरों को भी मतदान के लिए अपने अभिभावकों को प्रेरित करने के लिए कहा गया. नगर आयुक्त ने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में धनबाद एवं झरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान का प्रतिशत काफी कम रहा. खासकर शहरी इलाका के कई बूथों में टर्न आउट 25 फीसदी से भी कम रही. इस बार स्वीप के तहत मतदाताओं को जागृत करने के लिए इन क्षेत्रों में विशेष अभियान चल रहा है.

प्रभात खबर की सराहना :

नगर आयुक्त ने वोट करें, देश गढ़ें अभियान के लिए प्रभात खबर की सराहना की. कहा कि प्रभात खबर अखबार सामाजिक जिम्मेदारियों का भी निर्वहन कर रहा है. उन्होंने वहां मौजूद सीनियर क्रिकेट खिलाड़ियों, डीसीए के पदाधिकारियों को पहले मतदान फिर कोई काम की शपथ दिलायी.

कोट :प्रभात खबर का यह अभियान सराहनीय है. मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अखबार द्वारा जिस तरह से समाज के हर वर्ग के बीच जा कर अभियान चलाया जा रहा है. वह काबिले तारीफ है. हर वर्ग के लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.

विनय सिंह,

कार्यकारिणी सदस्य, जेएससीए. भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था दुनिया की सबसे मजबूत व्यवस्था है. दुनिया का सबसे बड़े लोकतंत्र में हर किसी को मतदान का बराबर अधिकार है. हर व्यक्ति के व्यक्ति के मत की कीमत एक है. सभी लोग मतदान करने जरूर पहुंचे.

उत्तम विश्वास,

महासचिव, डीसीए.

हम लोगों का एक मत देश का भविष्य तय करता है. हर एक वोट कीमती है, जो लोग वोट नहीं देते हैं. उन्हें भी सोचना होगा कि देश हित में इसे अधिकार का प्रयोग क्यों नहीं किया. आम आदमी को मिले वोटिंग का हथियार बहुत बड़ा हथियार है. इसे व्यर्थ नहीं जाने दें.

संजीव राणा,

कार्यकारिणी सदस्य, डीसीए. पांच वर्ष में एक बार वोट करने का अधिकार मिलता है. इसका इस्तेमाल हर किसी को करना चाहिए. मैं तो हर बार अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करता हूं. प्रभात खबर का यह प्रयास सराहनीय है.

द्वारिका प्रसाद तिवारी,

कार्यकारिणी सदस्य, डीसीए.

मतदान को लेकर यहां के युवा काफी उत्साहित हैं. पांच वर्ष में एक बार देश की सरकार को चुनने का मौका मिलता है. इसे जाया नहीं जाने दें.

सुनील कुमार सिंह

, सहायक कोषाध्यक्ष, डीसीए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version