14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया, मनरेगा, पंचायत कर्मी कर्मचारी हड़ताल पर, अधिकारी ट्रेनिंग में आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार में हो रही परेशान

दूसरे दिन शिविर में आये 9544 आवेदनों में 1740 का हुआ निष्पादन

मुखिया संघ, मनरेगा कर्मचारी संघ तथा पंचायत सचिव संघ के हड़ताल पर रहने तथा अंचलाधिकारियों के चुनाव ट्रेनिंग पर रहने से आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में आवेदनों को देने एवं निष्पादित कराने में परेशानी आ रही है. पिछले वर्षों की तुलना में इस बार भीड़ कम हो रही है. अभियान के दूसरे दिन शिविरों में 9544 आवेदन आये. इसमें से 1740 आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. साथ ही 1223 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में मनरेगा कर्मचारी संघ के सदस्य 18 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. मुखिया संघ तथा पंचायत सचिव संघ के सदस्य 27 अगस्त से हड़ताल पर हैं. इन सबके हड़ताल पर रहने के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में विकास योजनाओं पर तो बुरा असर पड़ ही रहा है. साथ ही आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार में परेशानी आ रही है. आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन में समस्या आ रही है. बहुत सारी योजनाओं की स्वीकृति में मुखिया का हस्ताक्षर जरूरी होता है. साथ ही कई मामलों में पंचायत सचिव की अनुशंसा, मनरेगा कर्मियों के भी हड़ताल पर रहने से सारा दारोमदार अंचल के कर्मियों एवं कंप्यूटर ऑपरेटरों पर ही आ गया है.

1223 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण :

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन फोकस स्कीम के 4005 आवेदनों में 230 तथा बेनिफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 2844 में 159 आवेदन निष्पादित किये गये. वहीं 1223 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. जबकि 128 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया. सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ आवास योजना के 3222, सर्वजन पेंशन 331, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 143, जाति 100, आवासीय 95 व आय प्रमाण पत्र के 114 आवेदन प्राप्त हुए. इसमें अबुआ आवास योजना के 75, सर्वजन पेंशन 43, जाति प्रमाण पत्र के 39, आवासीय 30 व आय प्रमाण पत्र के 43 आवेदनों को निष्पादित किया गया. शिविरों में ऑन द स्पॉट परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इसमें 15 लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 8 छात्र/छात्राओं के बीच साइकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक तथा 1200 एसएचजी / कलस्टर सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण किया गया.

मनरेगा, पंचायत सचिव कर्मियों की मांग जायज : ढुलू महतो

सांसद ढुलू महतो ने कहा है कि मनरेगा एवं पंचायत सचिव कर्मियों की मांग पूरी तरह जायज है. राज्य सरकार की उपेक्षापूर्ण नीति के कारण आज पूरे राज्य में विकास कार्य ठप है. ये बातें सांसद ने शनिवार को रणधीर वर्मा चौक पर मनरेगा एवं पंचायत सचिव कर्मचारियों के संयुक्त धरना को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही कर्मचारियों की सारी समस्याएं दूर हो जायेंगी. वहीं धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा कि हेमंत सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आज पूरे राज्य के कर्मचारी आंदोलनरत हैं. लेकिन, सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है. उन्होंने कर्मियों के आंदोलन को पूरी तरह समर्थन देने की घोषणा की. पंचायत सचिव संघ के जिलाध्यक्ष सूदन चंद्र राणा ने कहा कि हड़ताल के कारण पंचायतों में विकास कार्य पूरी तरह से ठप है. सारा काम पंचायत सचिव करते हैं. उपलब्धि दूसरे लोग गिनाते हैं. अन्य वक्ताओं ने कहा कि मनरेगा एवं पंचायत कर्मियों की मांगों की अनदेखी सरकार को महंगा पड़ सकता है. कार्यक्रम को पंचायत सचिव संघ के महामंत्री मधुसूदन पासवान, विशेश्वर महतो, दिलीप प्रसाद, उमेश महतो, अमरेश मंडल आदि ने संबोधित किया. अखिल भारतीय मनरेगा कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय मंत्री नीरज सिंह, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य डॉ तस्लीम अंसारी एवं मनोज पांडे ने पौधा देकर सांसद ढुलू महतो एवं विधायक राज सिन्हा को सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें