14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

– तोमार आपन हाथेर दोले, दोलाऊ आमार हृदय

गुरु रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती पर जगह-जगह कार्यक्रम

झरिया में मनी रवींद्रनाथ ठाकुर की जयंतीफोटो-08-झरिया-2-(रवींद्र जयंती मनाते छात्र छात्राएं)झरिया. हेटलीबांध झरिया में बुधवार को सामाजिक संस्था इंस्टीट्यूशन फॉर नेशनल एमेटी कवि रवींद्रनाथ टैगोर की 163वीं जयंती मनायी गयी. सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा लिखित काल्पनिक संबोधन को झरिया के बच्चों ने पाठ किया. स्थानीय कलाकार प्रणोति कर ने रवींद्र संगीत ” तोमार आपन हाथेर दोले, दोलाऊ आमार हृदय… ” गाकर माहौल संगीतमय कर दिया. कोलफील्ड चिल्ड्रेन क्लासेस केंदुआ शाखा की छात्रा सुमन कुमारी और नंदिनी कुमारी ने रवींद्र संगीत ” तुमि जे सुरेर आगुन, लागाइये दिले मोर प्राणे… ” पर रवींद्र नृत्य प्रस्तुत किया. कलाकार संजय पंडित द्वारा बनाया गया रवींद्र नाथ टैगोर का चित्र आकर्षण का केंद्र बना हुआ था. संस्थापक पिनाकी राय ने कहा कि कम संसाधन में जिंदगी जीना है तो हमें रवींद्र नाथ टैगोर की कविता व लेखनी से सीख लेनी चाहिए. मौके पर संजय पंडित, उमेश सिंह, मौसमी राय, मलांचो कर ( मिंचू), विदेश दे, अशोक दास, सुमन कुमारी, दुर्गा कुमारी, दीपशिखा, नंदिनी, संजना, लक्ष्मी, तानिया आदि थे.

झरिया.

बालिका विद्या मंदिर प्रांगण में बुधवार को रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गयी. मौके पर बालिका विद्या मंदिर के अध्यक्ष हरीश राठी, सचिव गणेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, अमित अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, शंपा भट्टाचार्य आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें