लोहार बरवा टुंडी रोड में सरस्वती पूजा के विसर्जन के दौरान मंगलवार की रात बरवाअड्डा पुलिस व युवकों के बीच नोकझोंक व बकझक हो गयी. विवाद बढ़ने पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. इसमें आधा दर्जन से अधिक युवकों के चोटिल होने की बात सामने आ रही है. लाठीचार्ज की घटना से नाराज स्थानीय लोगों ने लोहार बरवा टुंडी रोड को जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
क्या है मामला :
जानकारी के अनुसार लोहार बरवा टुंडी रोड बजरंगबली मंदिर स्थित सरस्वती पूजा समिति गाजे, बाजे के साथ मूर्ति विसर्जन करने निकले थे. पुलिस का आरोप है कि मूर्ति विसर्जन में शामिल युवक नशे में थे और डीजे पर अश्लील गाना बजा रहे थे. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने पुलिस की. सूचना पर पुलिस पहुंची और युवकों से अश्लील गाना बजाने से मना किया. इसके बाद कुछ युवक पुलिस से उलझ गये. स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने हंगामा कर रहे युवकों पर लाठी चार्ज किया. युवकों की घायल होने की सूचना पर दर्जनों महिला व पुरुष एकत्रित हो गये और लाठीचार्ज करने का विरोध करने लगे. फिर टुंडी रोड को जाम कर दिया. इसके बाद थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों को समझा, बुझाकर शांत कराया. कहा कि पुलिस के दोषी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद सड़क जाम हटा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है