कनकनी के युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या
फांसी लगा कर की आत्महत्या
कनकनी चौहान पट्टी ऊपरधौड़ा के सरजू चौहान के पुत्र मुन्ना चौहान (32) ने बुधवार की अलसुबह अपने आवास में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया. 15 वर्ष पहले उसके पिता रहस्यमय ढंग से लापता हो गये थे जो आज तक नहीं लौटे. सरजू कनकनी हिलटॉप आउटसोर्सिंग कंपनी में कार्यरत था. चार साल पहले उसकी शादी हुई थी. उसे दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं. मृतक की मां गौरी देवी ने पुलिस को बताया कि वह बाल-बच्चे के साथ जिस कमरे में सोता था, उसके बगल वाले कमरे में लोहे की पाइप में गमछी से झूल कर उसने जान दे दी. दो तीन बार पहले भी आत्महत्या का प्रयास किया था. पुलिस ने मां के आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर लिया है. आत्महत्या का कारणों का पता नहीं चल सका है. वैसे लोगों का कहना है कि वह इन दिनों डिप्रेशन में रह रहा था. इस घटना से उसकी मां और पत्नी पर दुख पहाड़ टूट पड़ा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है