गायत्री मंदिर सिंदरी में सुपर-50 का युवा सम्मेलन
प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड यूथ मोटिवेटर सुरेश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को प्रेरित किया
सिंदरी.
गायत्री ज्ञान मंदिर सिंदरी में 15 जून से नवनिर्मित सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तीन दिवसीय कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हुआ. इसके बीच मंदिर परिसर में सुपर-50 के तहत 50 सक्रिय युवक-युवतियों का चयन किया गया. यह टीम जन्म शताब्दी वर्ष तक मिशन के विचार क्रांति को युवाओं तक पहुंचायेगी. युवाओं को व्यसन से दूर कर नवसृजित करने को ले शांतिकुंज यूथ सेल प्रतिनिधि नीरज महतो और प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ झारखंड यूथ मोटिवेटर सुरेश यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में युवाओं को प्रेरित किया. कहा कि पिछले दो वर्षों से प्रत्येक शनिवार को युवा प्रतिनिधि संदीप कुमार के नेतृत्व में सुपर-30 युवा समूह द्वारा पौधरोपण और संरक्षण कर रहे हैं. मुख्य अतिथियों ने बीआइटी सिंदरी के सहायक प्रोफेसर नीरज यादव को सम्मानित किया.अध्यक्षता गायत्री शक्तिपीठ धनबाद मुख्य प्रबंधक ट्रस्टी विभूति शरण सिंह ने व संचालन बहन शालिनी यादव एवं सिमरन श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में ट्रस्टी रामप्रवेश, शाहजी सिंह, सिंदरी युवा प्रतिनिधि संदीप, अनूप, चंदन, रोशन, मधुरेंद्र सिंह, नरेश भट्ट, उपजोन युवा प्रतिनिधि वीर जवाहर, विमल, विनोद, मनोहर महतो आदि थे.यह भी पढ़ें
खेतटांड़ से निकली भव्य कलश यात्रा
बलियापुर.
खेतटांड़ में श्री श्री हरि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा खेतटांड़ मंडल टोला, आमझर मोड़, भिखराजपुर हीरक प्वाइंट होते हुए पहाड़पुर बिरजू तालाब पहुंची. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेत्री तारा देवी उपस्थित थीं. मौके पर बहादुर मंडल, नयन मंडल, रंजन मंडल, दीपक मंडल, अजीत मंडल, अंबुज मंडल, उत्तम मंडल, लखन मंडल, सुजल मंडल, राजेश मंडल, सचिव मंडल, मानिक मंडल, गोतम, सेमल, नवीन, राजेंद्र, बिंदु चौधरी, लाल मुर्मू, वकील मुर्मू, मिहीर महतो, अजय महतो, राजेश महतो, निर्मल मंडल आदि मौजूद थे. इसके साथ ही तीन दिवसीय महायज्ञ शुरू हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है