जोड़ापोखर.
पाथरडीह छह नंबर धौड़ा निवासी जीतन मोदी (26) की रविवार की रात करीब नौ बजे पाथरडीह- भाटडीह फाटक रेलवे लाइन पर सिग्नल नंबर एस 2 के पास मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गयी. उसका सिर और धड़ से अलग हो गया था. मृतक का शव सोमवार को अपराह्न 11 बजे तक करीब 14 घंटे तक रेल पटरी पर पड़ा रहा. मृतक की छोटी बहन नैना कुमारी जीतेन का शव को उठाने के लिए जीआरपी के समक्ष गिड़गिड़ाती रही, लेकिन जीआरपी ने शव नहीं उठाया. बाद में पाथरडीह थाना पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेजा.
जीआरपी ने कहा- घटनास्थल उनके क्षेत्र में नहीं :
जीआरपी का कहना था कि जब तक स्टेशन मास्टर की ओर से मेमो नहीं मिल जाता है, तब तक वे लोग शव को नहीं उठा सकते है. यह भी कहना कि घटना स्थल उनके क्षेत्र में नहीं है. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी मौके पर पहुंची और शव को देख कर लौट गयी. पाथरडीह थानेदार पवन चंद्र पाठक ने मानवता दिखाते हुए शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मजदूरी कर बहन का भरण-पोषण करता था जीतेन :
मृतक जीतेन के पिता शशिधर मोदी व बड़े भाई की पूर्व में ही मौत हो चुकी है. मृतक की चार बहनें हैं, जिसमें तीन की शादी हो चुकी है. एक अविवाहित बहन नैना मृतक के साथ रहती थी. जीतेन ईट भट्टे में मजदूरी कर अपना व अपनी बहन का भरण-पोषण कर रहा था.