धनबाद.
हाइवा की चपेट में आने से धनसार थाना क्षेत्र के गांधी रोड, हल्दी पट्टी निवासी 30 वर्षीय बंटी कुमार विश्वकर्मा की मौत हो गयी. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया. इससे पहले सरायढेला पुलिस को दिये गये अपने फर्द बयान में बंटी के भाई विक्की कुमार विश्वकर्मा ने हाइवा के चालक को भाई की मौत का जिम्मेवार ठहराया. उसने बताया कि शुक्रवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे अपने सेल्स का काम समाप्त कर बंटी विश्वकर्मा कतरास से बाबूडीह होते हुए घर लौट रहा था. इसी दौरान आठ लेन में झारखंड मोड़ के समीप एक हाइवा (चेचिस संख्या- एबी-एमइसी4547 बीएमजेपी 076821) ने उसे कुचल दिया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पहले असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे एसएनएमएमसीएच रेफर कर दिया गया. मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है