Dhanbad News: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत
Dhanbad News:महुदा-राजगंज फोरलेन पर भुरुंगिया बस्ती के पास हुई घटना. आक्रोशित लोगों ने दो घंटे किया रोड जाम.
Dhanbad News:महुदा-राजगंज फोरलेन पर भुरुंगिया बस्ती के पास हुई घटना. आक्रोशित लोगों ने दो घंटे किया रोड जाम.
Dhanbad News:चास-महुदा-राजगंज फोरलेन पर भुरुंगिया बस्ती के समीप रविवार की शाम सात बजे सड़क पार करने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से नसीम शेख (40) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों व मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर फोरलेन को जाम कर दिया है. सूचना पाकर महुदा पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन लोग मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. पुलिस को शव नहीं उठाने दिया.बाघमारा सीओ के आश्वासन पर हटा जाम
मृतक नसीम मूलत: जेके कॉलेज बाइलेन, पुरुलिया के चुना भट्टी गांव का रहने वाला था. वह वर्तमान में भुरुंगिया बस्ती में अपनी बहन के यहां रह कर टोटो चलाता था. मृतक भुरुंगिया निवासी अलाउद्दीन शेख का साला था. मृतक की दो पुत्री है. कुछ दिन पहले उसकी पत्नी की मृत्यु हो गयी थी. महुदा इंस्पेक्टर ममता कुमारी एवं प्रभारी थानेदार प्रदीप कुमार की उपस्थिति में रात नौ बजे बाघमारा सीओ से दूरभाष पर वार्ता हुई. सीओ ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा देने का आश्वासन दिया है. इसके बाद जाम हटा लिया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. घटना के बाद शाम सात से नौ बजे तक दो घंटे फोरलेन जाम रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है