Dhanbad News: कुजामा में वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत, धरना
Dhanbad News: बीसीसीएल कुजामा लोडिंग प्वाइंट के समीप शाम अज्ञात वाहन की चपेट आने से अलकडीहा बस्ती निवासी दीपक मोदक ( 55) की मौत हो गयी.
Dhanbad News: बीसीसीएल कुजामा लोडिंग प्वाइंट के समीप सोमवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट आने से अलकडीहा बस्ती निवासी दीपक मोदक ( 55) की मौत हो गयी. बताया जाता है कि हादसे में वह बुरी तरह से घायल हो गया था. घायल को इलाज के लिए धनबाद के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. इधर, शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर कुजामा परियोजना पहुंचे, जहां शव रखकर विरोध प्रदर्शन करने लगे.
ग्रामीणों के समर्थन में पहुंचे कई नेता
ग्रामीणों के समर्थन में जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, भाजपा नेता धर्मजीत सिंह, अजय कुमार सिंह, बसंत ठाकुर, जयराम रवानी, प्रीतम रवानी, संजय गोराईं, हीरालाल गोराईं, नवीन ठाकुर, रत्नेश यादव, जीतेन मोदक, संतोष मोदक, अशोक मोदक आदि पहुंचे. उसे देख पुलिस भी पहुंची. बताया जाता है कि दीपक मोदक साइकिल से लोडिंग प्वाइंट की ओर जा रहा था. उसी दौरान आज्ञत वाहन की चपेट में आ गया. दीपक मोदक के परिवार में पत्नी देवरानी देवी, पुत्री नीतू, टुम्पा और खुशबू के अलावा एक पुत्र है. ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग प्रबंधन से बीस लाख रुपए और एक नियोजन की मांग की. उसको लेकर कई दौर की वार्ता हुई. समाचार लिखे जाने तक कोई सहमति नहीं बन पायी थी. देर शाम तक कुजामा आउटसोर्सिंग परियोजना की ट्रांसपोर्टिंग बंद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है