शाम में तालाब गया था युवक, तभी हुई घटनापूर्वी गोविंदपुर क्षेत्र की मोरंगा पंचायत के कोरंगाडीह बस्ती में बुधवार की शाम सांप काटने कुमोद महतो (45) की मौत हो गयी. वह शाम में तालाब गया था. इसे दौरान जहरीले सांप ने उसे काट लिया. तालाब से घर लौटने के बाद वह सांप का जहर शरीर में फैलने चिल्लाने लगा. परिजनों ने तत्काल उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद में भर्ती कराया. जहां उसकी मौत हो गयी. मृतक के दो पुत्र हैं. कुमोद स्थानीय पिच प्लांट में मजदूरी करता था. वह पूरे परिवार का भरण पोषण करता है. उसकी मौत के बाद परिजनों के समक्ष आर्थिक संकट संकट उत्पन्न हो गया है. उसकी पत्नी व बच्चों ने गोविंदपुर के अंचलाधिकारी से मुआवजा दिलाने की मांग की है. ग्रामीणों ने बताया कि पीड़ित परिवार अत्यंत गरीब है. उसके घर में कोई कमाने वाला सदस्य नहीं है. इसलिए मुआवजा मिलना चाहिए.
इधर, महिला का शव पहुंचने से घर में मातम
वहीं तिलाबनी पंचायत के बागदुडी गांव के निर्मल कुमार की पत्नी मांडवी देवी (51) की मौत बुधवार की शाम सांप काटने से एसएनएमएमसीएच में पहुंची. वह तालाब नहाने गयी थी. इसी दौरान जहरीले सांप ने उसे काट लिया था. परिजनों ने एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गयी थी. मृतका का तीन पुत्र है. एसएनएमएमसीएच से उसका शव घर लाने के बाद मातम पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है