सड़क हादसे में युवक की मौत, चार की हालत गंभीर

निरसा में एनएच किनारे खड़े ट्रक के पीछे पिकअप वैन ने मारी जोरदार टक्कर

By Prabhat Khabar Print | June 30, 2024 1:37 AM

निरसा में एनएच किनारे खड़े ट्रक के पीछे पिकअप वैन ने मारी जोरदार टक्कर

निरसा.

निरसा थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के समीप शनिवार की दोपहर पिकअप वैन ने खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में वैन पर सवार पश्चिम बंगाल के हावड़ा कुलबेरिया निवासी मजदूर दोलो मंडल की मौत हो गयी. वहीं उसके चार अन्य साथी घायल हो गये. घायलों में अंदलु मंडल, शिबू मंडल, मोनू मंडल व छोटू मंडल (कुलबेरिया, हावड़ा) शामिल हैं. सभी एनएच पर स्टिकर लगाने का काम करते हैं.

वैन से सभी जा रहे थे हावड़ा :

बताया जाता है कि सभी पिकअप वैन डब्ल्यूबी13-1976 पर सवार होकर हावड़ा जा रहे थे. इसी क्रम में निरसा स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे खड़े ट्रक (यूपी 31 बीटी 2311) के पीछे जोरदार टक्कर मार दी. वैन पर आगे की सीट पर बैठे दोलो मंडल की मौके पर मौत हो गयी. चालक व पीछे बैठे तीन युवक घायल हो गये. स्थानीय लोगों के अनुसार टक्कर इतनी जोरदार हुई कि वैन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दौरान जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े. लोगों ने दोनों वाहनों को अलग किया और घायलों को एसएनएमएमसीएच भेजा. निरसा थानेदार मंजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.

सिंदरी : टेंपो और बाइक में टक्कर, युवक घायल

सिंदरी.

सिंदरी के रोहड़ाबाद चेकपोस्ट के लायंस पब्लिक स्कूल सिंदरी के पास टेम्पो को ओवरटेक के क्रम में टेम्पो को ठोकर मारते हुए बाइक अनियंत्रित हो गयी, जिससे गिर कर चालक प्रीत हाड़ी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक गोशाला नूतनडीह हाड़ी बस्ती निवासी प्राण हाड़ी का पुत्र है. सूचना पाकर सिंदरी पुलिस पहुंची. हालांकि तब तक स्थानीय लोगों ने घायल युवक को रोहड़ाबाद स्थित एक नर्सिंग होम ले गये, जहां प्राथमिक इलाज कर एसएनएमएससीएच धनबाद रेफर कर दिया. उसके सिर पर गंभीर चोट है.

टुंडी में बाइक सवार जख्मी, रेफर

टुंडी.

टुंडी थाना अंतर्गत पुरनाडीह पंचायत क्षेत्र के कारीटांड़ व गम्हरियाटांड़ के बीच ऑटो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक घायल हो गया. 108 एंबुलेंस से घायल युवक को टुंडी सीएचसी लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version