तोपचांची में पिकअप वैन ने ट्रक के पीछे मारी जोरदार टक्कर
तोपचांची थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कामता गैरेज के समीप रविवार की सुबह करीब पांच बजे बंगाल से बिहार जा रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने सीमेंट लदे ट्रक को पीछे जोरदार टक्कर मार दी. घटना में वैन पर सवार हावड़ा के आमता निवासी गोपाल की मौके पर मौत हो गयी जबकि चालक राजू डोली घायल हो गया.वैन के परखच्चे उड़े : टक्कर इतनी जोरदार थी कि वैन के परखच्चे उड़ गये. घटना की सूचना मिलते ही तोपचांची थानेदार संजय कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और वैन को जब्त कर लिया. घटना के बाद सीमेंट लदा ट्रक को लेकर उसका चालक फरार हो गया. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. लोगों ने बताया कि बेंच लदा वैन बंगाल से बिहार जा रहा था. घटना के बाद वैन के चालक, खलासी व एक व्यक्ति वाहन के नीचे दब गये. लोगों ने चालक व खलासी को बचा लिया. जबकि हावड़ा के गोपाल की मौत हो गयी.
दुधिया जोड़िया में डूबने से बच्चे की गयी जान
बलियापुर. दुधिया जोड़िया में रविवार को नहाने के क्रम में खेरकाबाद निवासी तोला सोरेने के 10 वर्षीय पुत्र प्रताप सोरेन की डूबने से मौत हो गयी. प्रताप नहाने जोड़िया स्थित खदान के पानी में उतरा था. इस दौरान वह कीचड़ में फंस गया और उसकी मौत हो गयी. लोगों ने इसकी सूचना उप मुखिया प्रतिनिधि अख्तर अंसारी व ग्रामीणों को दी. इसके बाद लोगों ने काफी मशक्कत के बाद बालक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. बालक का परिवार काफी गरीब है. परिजन मृत बालक का शव घर ले गये और अंतिम संस्कार कर दिया. घटना के बाद गांव में मातम पसरा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है