19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

dhanbad news: सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

झरिया एमओसीपी के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एमओसीपी गोल्डन पहाड़ी निवासी अमलेश्वर मंडल (45 वर्ष) की मौत हो गई.

वरीय संवाददाता, धनबाद.

झरिया एमओसीपी के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एमओसीपी गोल्डन पहाड़ी निवासी अमलेश्वर मंडल (45 वर्ष) की मौत हो गई. एमओसीपी के पास रविवार की दोपहर अज्ञात वाहन की चपेट में आकर वह जख्मी स्थिति में पड़ा हुआ मिला था. इसकी सूचना मिलने पर परिवार के लोग पहुंचे और उसे उठाकर एसएनएमएमसीएच ले जाने लगे. इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. अस्पताल पहुंचने पर जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि अमलेश्वर मंडल एमओसीपी स्थित फिल्टर प्लांट में वाहन चलाता था. रविवार को काम से लौटने के दौरान किसी वाहन की चपेट में आकर वह बुरी तरह घायल हो गया था.

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, युवक घायल

इधर आठ लेन के पास रविवार की शाम कार और बाइक के बीच हुई टक्कर में सुगियाडीह के रहने वाले अशोक महतो को गंभीर चोट आयी है. स्थानीय लाेगों की मदद से बाइक सवार अशोक महतो को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है. उन्हाेंने बताया कि रविवार की शाम को आठ लेन स्थित जॉय जंक्शन के पास एचपी पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर निकल रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रही कार ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद उनका सिर कार के आगे के शीशे से जा टकराया. इससे उनके सिर व पैर में गंभीर चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें