Dhanbad News: सड़क हादसे में युवक की मौत, मातम
Dhanbad News: राजगंज में शुक्रवार की देर शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने शव देख अस्पताल में हंगामा किया.
Dhanbad News: राजगंज के कारीटांड़-डोमनपुर मार्ग पर शुक्रवार की देर शाम सड़क दुर्घटना में बाइक सवार ब्राह्मणडीहा-कोटालअड्डा निवासी राजेंद्र कुमार उपाध्याय (32) की मौत हो गयी. राजेंद्र किसी प्राइवेट कंपनी में काम करता था. ड्यूटी से घर लौटने के क्रम में अज्ञात चारपहिया वाहन ने उसकी बाइक (जेएच 10 सीसी 5858) को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद वह काफी दूर तक घसीटाते चला गया. चारपहिया वाहन का चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे उठा कर डिवाइडर पर रखा और राजगंज पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और एनएचएआइ की एंबुलेंस से उसे एसएनएमसीएच भेजा, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया.
परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था राजेंद्र
मृतक राजेंद्र उपाध्याय उर्फ राजू अपने परिवार का इकलौता कमाउ सदस्य था. उनके पिता आशुतोष उपाध्याय व मां की पहले ही मौत हो चुकी है. चार भाइयों में दो भाई की मृत्यु हो चुकी है. एक भाई गांव में रहता है. घटना के बाद राजेंद्र की पत्नी प्रीति कुमारी व पुत्र गोलू (4) का रो-रो कर बुरा हाल है. ससुराल राजगंज के धारकिरो गांव में है. राजेंद्र उपाध्याय राजगंज के बोराबांध में अनंत दूबे के मकान में किराये पर अपनी पत्नी व बेटे के साथ रहता था. इस घटना से ब्राह्मण समाज के लोगों के अलावा मृतक के गांव में मातम है.
अस्पताल पहुंचे परिजनों ने शव को देख किया हंगामा
मृतक राजेंद्र उपाध्याय के परिजन रात में एसएनएमएमसीएच के इमरजेंसी पहुंचे. राजेंद्र का शव देख परिजन आक्रोशित हो गये और अस्पताल में हंगामा करने लगे. अस्पताल प्रबंधन ने इसकी सूचना सारायढेला पुलिस दी. पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को समझा बुझा कर शांत कराया. बाद में परिजनों की मौजूदगी में मृतक का शव मर्चरी में रखवा दिया गया. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है