11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल्याणपुर के पास सड़क हादसे में युवक की मौत, थाना में हंगामा

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के पास बुधवार को सड़क दुघर्टना में बाइक सवार सुखलकाडा-बरमसिया निवासी विकास महतो (19 वर्ष) की मौत हो गयी. इसके बाद ग्रामीणों ने शव के साथ थाना पहुंचकर हंगामा किया.

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड कल्याणपुर के पास बुधवार को सड़क दुघर्टना में बाइक सवार सुखलकाडा-बरमसिया निवासी विकास महतो (19 वर्ष) की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण एसएनएमएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव को लेकर बरवाअड्डा थाना पहुंचे और शव रखकर हंगामा करने लगे. ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे थे. उनका कहना था कि दुर्घटना के बाद घायल विकास घंटों सड़क पर तड़पता रहा, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. समय पर अस्पताल ले जाने से विकास की जान बच सकती थी. इधर विकास के पिता जलधर महतो ने बताया कि विकास सुबह 10 बजे बाइक (जेएच 10 सीडब्ल्यू 4831) से कृषि बाजार बरवाअड्डा गया था. वहां किसी से मिलकर लौट रहा था. उन्होंने आरोप लगाया कि इस दौरान बाइक (जेएच 10 एबी 4614) के चालक ने बाबूडीह-धनबाद निवासी रवि शंकर सिंह ने लापरवाही से गाडी चलाते हुए उनके बेटे की बाइक में धक्का मार दिया. इस घटना में उसकी जान चली गयी.

आरोपी ने खुद को निर्दोष बताया:

ग्रामीणों का आक्रोश देख पुलिस ने फोन कर आरोपी बाइक मालिक रवि शंकर सिंह को थाना बुलाया. इंस्पेक्टर व सीओ की मौजूदगी में ग्रामीणों के सामने बाइक मालिक ने खुद को निर्दाेष बताया. कहा कि वह सामाजिक अंकेक्षण मेंं शामिल होने बिराजपुर जा रहे थे. इस दौरान कल्याणपुर के पास सड़क में घायल पड़े विकास को देख मदद के लिए रुका. आसपास के लोगों से मदद मांगी पर किसी ने मदद नहीं की. फिर 108 एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन वह भी नहीं पहुंचा. इसके बाद टेंपो कर उसे अस्पताल ले जाने लगा तो पुलिस की पेट्रोलिंग टीम पहुंची. पुलिस ने कहा कि अस्पताल ले जाइए, पीछे से आते हैं. इसके बाद पुलिस नहीं पहुंची. ऐसे में उन्होंने विकास को एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराकर उसके फोन से उसके घरवालों को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद अपने घर चले गये. उन्होंने कहा कि मैने मदद की, अब मुझे ही फंसाया जा रहा है. पुलिस जांच कर न्याय करें.

दो घंटे वार्ता के बाद शांत हुआ मामला :

करीब दो घंटे तक थाना में वार्ता कर पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया-बुझाया. इंस्पेक्टर सरस्वती मिंज ने कहा कि लिखित शिकायत दें आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे. इधर जानकारी मिलने पर सीओ धर्मेंद्र दूबे देर शाम बरवाअड्डा थाना पहुंचे. उनके समझाने पर मामला शांत हुआ. सीओ ने ग्रामीणों से कहा कि नियमानुसार कार्रवाई करते हुए पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा. उन्होंने इंस्पेक्टर को मामला दर्ज कर आवश्यक कागज अंचल कार्यालय भेजने को कहा, ताकि मुआवजा दिलाया जा सके. इसके बाद ग्रामीण शव लेकर गांव चले गये. समझौता वार्ता में जेबीकेएसएस नेत्री भारती देवी, शंकर महतो, नीरज राय, हरेंद्र रजक,अखलाक, ग्रामीण विनोद साव, संजीव महतो समेत दर्जनों ग्रामीण थे.

छह माह पूर्व थी शादी :

विकास महतो की शादी छह माह पूर्व ही निचितपुर में हुई थी. विकास मजदूरी करता था. वह दो भाइयों में बडा था. फिलहाल उसकी पत्नी गर्भवती है.

मां के विलाप से माहौल गमगीन :

घटना के बाद विकास की मां शाम को थाना पहुंची. उसके विलाप से माहौल गमगीन हो गया. कह रही थी कि अब हमर बेटा के घर के चलेतो, के देखते हो बप्पा… आसपास के लोग उसे संभाल नहीं पा रहे थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें