Dhanbad News:सड़क दुर्घटना में देवघर से पूजा कर लौट रहे व्यक्ति की मौत, तीन घायल
Dhanbad News:पालोबेड़ा में हुई कार व वैन में टक्कर, जैप-3 से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर के पुत्र थे अरविंद ओझा, घायलों का अस्पताल में चल रहा है इलाज.
Dhanbad News: गोविंदपुर-साहिबगंज मार्ग पर पालोबेड़ा गांव के पास पिकअप वैन और एक कार के बीच शनिवार को टक्कर हो गयी. इसमें गोविंदपुर जैप के निकट स्थित मास्टर कॉलोनी निवासी अरविंद ओझा (55) की मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी सरोज ओझा, बड़े भाई रेलकर्मी प्रफुल्ल ओझा व प्रफुल्ल की पत्नी सुधा ओझा घायल हो गये. घायलों का इलाज स्थानीय एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. समाचार लिखे जाने तक घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई थी. मृतक के पिता रामाशंकर ओझा जैप थ्री में सूबेदार मेजर थे. सेवानिवृत्ति के बाद वह गोविंदपुर में ही घर बना कर रह गये. अरविंद ओझा डेयरी फार्म का कारोबार करते थे.
बेटी की शादी के बाद पूजा करने गये थे देवघर
जानकारी के अनुसार अरविंद ओझा ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी की थी. उसकी को लेकर खरमास की समाप्ति के बाद सभी अपनी कार (जेएच 10एपी 3670) से देवघर पूजा करने गये थे. लौटने के क्रम में पालोबेड़ा गांव के पास विपरीत दिशा से जामताड़ा की ओर जा रहे पिकअप वैन (जेएच 05 डीएफ 9189) के साथ आमने-सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के बाद पिकअप वैन का चालक फरार हो गया. आसपास के लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया, जहां अरविंद ओझा की मौत हो गयी. घायल तीनों को परिजन इलाज के लिए धनबाद के एक प्राइवेट अस्पताल ले गये, जहां तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को पुलिस ने जब्त कर लिया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है