16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुसई नदी में नहाने के क्रम में युवक डूबा, तलाश जारी

निरसा थाना क्षेत्र की बैजना पंचायत के बासुदेवपुर भुइयां धौड़ा निवासी सत्य नारायण भुइयां का पुत्र विनय कुमार (18) शुक्रवार को नहाने के क्रम में पुसई नदी में डूब गया.

गोताखोरों से संपर्क कर रहा है प्रशासन

निरसा.

निरसा थाना क्षेत्र की बैजना पंचायत के बासुदेवपुर भुइयां धौड़ा निवासी सत्य नारायण भुइयां का पुत्र विनय कुमार (18) शुक्रवार को नहाने के क्रम में पुसई नदी में डूब गया. घटना के बाद नदी में उसकी तलाश की जारी है, लेकिन देर शाम तक कुछ पता नहीं चल पाया है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही निरसा एसडीपीओ रजत माणिक रजत बाखला, थाना प्रभारी मंजीत कुमार, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, मुखिया अजय पासवान आदि घटनास्थल पहुंचे. प्रशासन द्वारा गोताखोरों की टीम को बुलाने का प्रयास किया जा रहा है.

कैसे घटी घटना :

बताया जाता है कि विनय कुमार नहाने के लिए दोपहर 12 इसीएल के 27 नंबर कोलियरी के पीछे क्वारी स्थित पुसई नदी नहाने गया था. दो-तीन बजे तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, तो नदी किनारे उसका कपड़ा, चप्पल आदि रखा मिला. जहां पर वह नहा रहा था, वहां नदी में करीब 20- 30 फीट गहराई है. वहां लबालब पानी भरा है. परिजनों ने इसकी जानकारी मुखिया अजय पासवान को दी. श्री पासवान ने प्रशासन को सूचना दी. नदी में करीब दो तीन घंटे की तलाश में उसका पता नहीं चल पाया है. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को गोताखोरों को बुला कर नदी में तलाश की जायेगी.

माता-पिता की इकलौती संतान है विनय, परिजनों का बुरा हाल

विनय कुमार अपने माता-पिता की इकलौत संतान है. घटना के बाद उसके परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. उसके पिता सत्यनारायण भुइयां निजी कंपनी में कार्यरत है.

गोताखोरों से संपर्क किया जा रहा है : थानेदार

इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने बताया कि नदी में तलाश में युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. गोताखोरों से संपर्क किया जा रहा है. शनिवार को गोताखोरों की टीम को नदी में उतारा जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें