25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : बीबीएमकेयू का युवा महोत्सव 20 से, जीएन कॉलेज है मेजबान

तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में धनबाद और बोकारो जिला के कॉलेजों के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय का युवा महोत्सव 20 दिसंबर से शुरू होगा. तीन दिनों तक चलने वाले इस महोत्सव में धनबाद और बोकारो जिला के कॉलेजों के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे. इस बार युवा महोत्सव की मेजबानी गुरुनानक कॉलेज धनबाद कर रहा है.

बीबीएमकेयू ने नहीं किया अग्रिम राशि का भुगतान :

युवा महोत्सव में भाग लेने वाली टीम अपने स्तर से प्रतियोगिताओं की तैयारी कर रही है. अभी तक किसी भी कॉलेज को अग्रिम राशि का भुगतान विश्वविद्यालय की ओर से नहीं किया गया है. ऐसे में युवा महोत्सव में अब कुछ ही दिन शेष हैं और राशि नहीं मिलने से तैयारियां प्रभावित होने की संभावना जतायी जा रही है. इस मामले पर डीन छात्र कल्याण डाॅ पुष्पा कुमारी ने बताया कि पहले विश्वविद्यालय के स्तर से राशि कालेजों को भेजी जाती थी, लेकिन अब अग्रिम राशि प्राप्त करने के लिए आयोजक अथवा प्रतिभागी कॉलेजों को आवेदन करना होगा, जो कॉलेज आवेदन करेंगे उन्हें राशि प्रदान कर दी जायेगी. उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में विश्वविद्यालय के अधीन सभी कॉलेजों को भाग लेना है.

विभागों को छात्रों की समस्याओं पर ध्यान देने का आदेश :

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में गुरुवार को छात्र शिकायत निवारण कोषांग की बैठक हुई. अध्यक्षता डीन छात्र कल्याण डाॅ पुष्पा कुमारी ने की. इस दौरान अलग-अलग कॉलेजों के प्राचार्य समेत परीक्षा नियंत्रक डाॅ सुमन कुमार वर्णवाल व अन्य अधिकारी मौजूद थे. डाॅ पुष्पा कुमारी ने बताया कि समय-समय पर छात्रों की समस्याओं से संबंधित शिकायतें उन्हें मिलती है. इस बार परीक्षा और नामांकन को लेकर शिकायतें मिली थी. इन्हीं मामलों को लेकर चर्चा हुई. सभी विभागों और कॉलेजों को विद्यार्थियों की समस्याओं का यथाशीघ्र समाधान करने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें