बलियापुर.
बलियापुर थाना क्षेत्र के दोलाबड़, मल्लिकटोला निवासी मजदूर पवन लोया (38) की शुक्रवार की रात ओडिशा के अंगुल योयंडा जिले में मौत हो गयी. शनिवार को उसका शव घर पहुंचने से गांव में मातम पसर गया. शव को देख उसकी पत्नी सुमित्रा देवी, पुत्र सत्यम लोया, भोलू लोया का रो-रो कर बुरा हाल था. पवन अपने गांव के ही उत्तम लोया, रंजीत लोया, कार्तिक मल्लिक, नरेश मल्लिक, कैलाश रजवार के साथ एक साल पहले मजदूरी करने ओडिशा गया था. वह वहां एनसीसी अंगुल कंपनी में काम करता था. शुक्रवार को उसके घरवालों को फोन आया, कि तबीयत बिगड़ने से पवन की मौत हो गयी है. ठेकेदार प्रभाकर प्रधान ने शव एंबुलेंस से उसके घर भिजवाया. पवन का शव बगैर पोस्टमार्टम व मृत्यु प्रमाण पत्र के घर भेजे जाने से परिजनों में रोष है.धर्मजीत सिंह पहुंचे घर, दी सांत्वना
सूचना पाकर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धर्मजीत सिंह मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने पवन के आश्रित को कंपनी से उचित मुआवजा दिलाने के लिए श्रम अधीक्षक व झारखंड प्रवासी प्रभारी मृग्रेन शिखा से फोन पर बात की. मृतक की पत्नी सुमित्रा देवी की शिकायत पर धनबाद के उपायुक्त व श्रम अधीक्षक से मिलकर आश्रित को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि राकेश मल्लिक, सपन गोराईं, अनिल महतो, चिरंजीत ठाकुर, राजकुमार, शत्रुघ्न महतो, आनंद ठाकुर आदि थे.
ट्रक की चपेट में आया बाइक सवार, हालत गंभीर
निरसा/ मुगमा.
निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह-शंकरडीह रोड पर शनिवार को कंचनडीह बस्ती के समीप ट्रक (जेएच 10 एस 6411) की चपेट में आने से पोद्दारडीह गांव निवासी बाइक सवार बारीक शेख बुरी तरह घायल हो गया. वह बाइक (जेएच 10 सीजे 2838) से कंचनडीह अपने आवास जा रहा था. लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस से इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा गया. उसकी स्थिति गंभीर बनायी जा रही है. ट्रक बाइक के नीचे फंस गयी थी. मदनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया तैमूर शेख ने कहा कि उक्त रोड पर पहले भी कई बार दुर्घटना हो चुकी है. कुछ दिन पूर्व एक स्कूली बच्चे की हादसे में मौत हो गयी थी. उस समय तय हुआ था कि उक्त मार्ग पर भारी वाहन एक निर्धारित समय पर ही चलेगा, लेकिन कुछ दिनों बाद यह निर्णय समाप्त कर दिया गया. इसके चलते फिर से घटना घटी. इससे लोगों में आक्रोश है. ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त रोड पर सिर्फ रात में ही भारी वाहनों के परिचालन की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है