Dhanbad News : सिलेंडर विस्फोट से गोमो के युवक की बेंगलुरु में मौत

Dhanbad News : सिलेंडर विस्फोट से गोमो के युवक की बेंगलुरु में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 1:06 AM

Dhanbad News : हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खरियो के भेलवाटांड़ टोला निवासी घायल मेराजुद्दीन अंसारी (27) की इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम बेंगलुरु में मौत हो गयी. सूचना पाकर परिजनों का हाल बेहाल है. मृतक के चाचा नेसार अंसारी ने बताया कि मेराजुद्दीन दो साल से बेंगलुरु के डीजीटेक कंपनी में मजदूरी करता था. वह 20 जनवरी को अपने कमरे में खाना बना रहा था. इस दौरान अचानक एलपीजी सिलेंडर विस्फोट कर गया. इस घटना में वह जल कर गंभीर रूप से घायल हो गया. पड़ोसियों ने मेराजुद्दीन को बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान शुक्रवार की शाम उसने दम तोड़ दिया. वह अपने पीछे पत्नी तथा 2 साल तथा 4 साल का दो बच्चा छोड़ गया है.

मनियाडीह में किशोरी ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

पश्चिमी टुंडी के मनियाडीह थाना क्षेत्र के फतेहपुर में शुक्रवार को एक किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुंदरी कुमारी (17) घर के बाहर थोड़ी दूर पर एक पेड़ से अपने दुपट्टे के सहारे झूल कर जान दे दी. ग्रामीणों ने देख कर हल्ला मचाया. बाद में जब उसे उतारा गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वह इंटर की छात्रा थी. आत्महत्या को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version