सड़क दुर्घटना में सहयोगी नगर के संतोष की मौत

संतोष के घर वालों के नहीं पहुंचने पर रुका पोस्टमार्टम

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 1:07 AM

वरीय संवाददाता, धनबाद.

कोयला नगर में मंगलवार की देर रात सड़क दुर्घटना में सहयोगी नगर निवासी संतोष जायसवाल की मौत हो गयी. सरायढेला पुलिस ने घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी बरामद की है. वहीं संतोष के पास से चेकबुक, मोबाइल समेत ज्वेलरी दुकान में गहने गिरवी रखने की रसीद मिली है. ज्ञात हो कि मंगलवार की देर रात कोयला नगर में संतोष जायसवाल का शव संदिग्ध स्थिति में मिला था. रास्ते पर पड़े एक टोटो चालक ने उसे देखा और इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने उसकी स्कूटी बरामद की. पता चला कि संतोष अपनी स्कूटी से कोयला नगर से स्टीलगेट की ओर जा रहा था. तभी स्कूटी अनियंत्रित होकर और एक पेड़ से जा टकरायी.

घरवालों के इंतजार में नहीं हुआ पोस्टमार्टम :

संतोष ने झरिया की एक युवती से कुछ साल पहले प्रेम विवाह किया था. दोनों अलग-अलग धर्म के हैं. दोनों के घरवालों ने उन्हें अपनाने से मना कर दिया था. तब से घरवालों से उनकी बातचीत बंद है. शादी के बाद से ही दोनों सहयोगी नगर में किराए के मकान में रहने लगे. बुधवार को संतोष की मौत की सूचना परिवार वालों को दी गयी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. जबकि, पत्नी सोनी एसएनएमएमसीएच में फर्द बयान देने के लिए सुबह से शाम तक बैठी रही. संतोष के परिजनों के नहीं पहुंचने पर पुलिस ने फर्द बयान लेने व पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version