dhanbad news एमपीएल ओपी क्षेत्र अंतर्गत पांड्रा निवासी 32 वर्षीय रोहित उर्फ हाबुल बाउरी की इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गयी. सूचना पाकर राष्ट्रीय बाउरी संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष रंजीत बाउरी मृतक के घर पहुंचे और सांत्वना दी. दोषियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. बताया जाता है कि रोहित के परिजनों की शिकायत पर एमपीएल ओपी में उक्त गांव के ही दयामय कुंभकार एवं सोमनाथ कुंभकार पर पूर्व में मारपीट की शिकायत दर्ज करवायी गयी थी. 20-25 दिन पूर्व दयामय कुंभकार के घर की चहारदीवारी फांदकर घुसने के आरोप में दयामय एवं सोमनाथ ने रोहित की भरदम पिटाई कर दी थी, जिससे उसका दाहिना पैर बुरी तरह जख्मी हो गया था. इलाज के क्रम में मंगलवार को अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में रंजीत बाउरी ने कहा कि यदि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो हमलोग आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है