Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग से युवक घायल, लोगों ने काम ठप कराया
Dhanbad News: हैवी ब्लास्टिंग से युवक घायल, लोगों ने काम ठप कराया
Dhanbad News: बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के जयरामपुर में संचालित देवप्रभा आउटसोर्सिंग में शुक्रवार को हैवी ब्लास्टिंग के कारण पत्थर उड़ने से जयरामपुर छह नंबर बागन धौड़ा निवासी राजाराम महतो (26) घायल हो गये. वहीं वकील महतो व अन्य लोगों के घर क्षतिग्रस्त हो गये. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने परियोजना में काम ठप करा दिया. सूचना पाकर जनता श्रमिक संघ के क्षेत्रीय सचिव शैलेंद्र सिंह, मेवालाल रजक पहुंचे. ग्रामीणों ने कहा कि जयरामपुर देव प्रभा आउटसोर्सिंग परियोजना में रोजाना हैवी ब्लास्टिंग से आसपास के लोग त्रस्त हैं. हैवी ब्लास्टिंग से घरों में कंपन होता है. लोग भय के साये में रहते हैं. सुशी आउटसोर्सिंग व जयरामपुर कोलियरी प्रबंधन की मिली भगत से हैवी ब्लास्टिंग करायी जा रही है. ग्रामीणों व जनता श्रमिक संघ के कार्यकर्ताओं ने आउटसोर्सिंग परियोजना का काम ठप कर दिया. इसकी सूचना पाकर आउटसोर्सिंग प्रबंधक व जयरामपुर कोलियरी के प्रबंधक एमएस शील पहुंचे. ग्रामीणों से वार्ता कर आश्वासन दिया कि इस तरह की घटना आगे नहीं होगी. लेकिन ग्रामीण लिखित आश्वासन की मांग कर रहे थे. प्रबंधन को अंतत: लिखित आश्वासन देना पड़ा. मौक बबलू रजक, बबलू भगत, सिकंदर राम, उमेश शर्मा, दीपक चौहान, राजेश मुंडा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है