11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकूबाजी में घायल युवक की मौत, मैथन ओपी में हंगामा

मैथन में चाकूबाजी में घायल युवक की मौत के बाद हुआ हंगामा

30 अप्रैल को मैथन चार नंबर क्लब में शादी समारोह में हुई थी घटना

मैथन.

मैथन ओपी क्षेत्र अंतर्गत मैथन चार नंबर क्लब में 30 अप्रैल को राहुल पासवान की शादी पार्टी में चाकूबाजी में घायल मैथन के कमलपुर निवासी विश्वजीत महतो (25) की शुक्रवार को मौत हो गयी. घायल विश्वजीत को जेपी अस्पताल से गंभीर हालत में एंबुलेंस से दुर्गापुर ले जाया जा रहा था. उसी दौरान गोविंदपुर में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिजन शव लेकर डीवीसी बीपी नियोगी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार की शाम को मृतक के परिजन व स्थानीय ग्रामीण शव लेकर मैथन ओपी पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया. मृतक के परिजनों का कहना था कि घटना के चार दिन बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ग्रामीण मुख्य आरोपी पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर निवासी आकाश उर्फ सोंटी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे.

पुलिस ने एक को भेजा जेल, मुख्य आरोपी फरार :

मामले में मैथन पुलिस ने एक आरोपी छत्तीसगढ़ निवासी वरुण शर्मा को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वरुण सपरिवार पहले मैथन में ही रहता था. वर्ष 2015 में जब मैथन से क्वार्टर खाली करवाया गया तो वेलोग छत्तीसगढ़ चले गए. पुलिस मामले में आरोपित राहुल पासवान को पकड़ने उसके घर गयी थी, लेकिन वह नहीं मिला.

डीजे साउंड पर नाचने के दौरान हुआ था विवाद :

बताया जाता है कि 30 अप्रैल को राहुल पासवान की शादी की पार्टी थी. उसने पार्टी में अपने विश्वजीत महतो, दुर्गापुर निवासी आकाश उर्फ सोंटी, वरुण शर्मा को बुलाया था. शादी पार्टी में सभी दोस्तों ने शराब पीने के बाद डीजे साउंड पर नाचने लगे. इसी दौरान रात 12:30 बजे आपस में विवाद हो गया और विश्वजीत पर चाकू से प्रहार कर दिया. घायल हालत में विश्वजीत ने वीडियो जारी कर कहा था कि सभी युवक राहुल के दोस्त थे. राहुल ने ही बुलाकर चाकू मरवा दिया. इस संबंध में विश्वजीत महतो के पिता दक्षिण महतो ने मैथन ओपी में आकाश उर्फ सोनटी व वरुण शर्मा के खिलाफ कांड संख्या 117 /2024 के तहत मामला दर्ज कराया था. गुरुवार की रात मैथन पुलिस ने वरुण शर्मा को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें