Dhanbad News: अवैध संबंध में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, शव खेत में गाड़ा
Dhanbad News:हरिहरपुर थाना क्षेत्र के कोरकोट्टा गांव से मिला शव, आरोपी गिरफ्तार. आठ दिनों से गायब था बिरजू सिंह उर्फ टिकला. -बहन की शिकायत पर चार लोगों पर हत्या का केस.
Dhanbad News:हरिहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिहरपुर गांव निवासी बिरजू सिंह उर्फ टिकला (40) का शव पुलिस ने बुधवार को कोरकोट्टा गांव के पास एक दलदली खेत से बरामद किया. टिकला पिछले आठ दिनों से गायब था. पुलिस के अनुसार, एक महिला से अवैध संबंध में टिकला की नृशंस हत्या कर शव खेत में गाड़ दिया गया था. पुलिस ने हत्यारोपी कपिल ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के समक्ष हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. टिकला सिंह की बहन रुखसाना खातून की शिकायत पर बुधवार की शाम हरिहरपुर थाना में कांड संख्या-90-2024 के तहत कपिल ठाकुर, सुखदेव ठाकुर, काशी ठाकुर व लखी देवी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है.
सितंबर महीने में जेल से बाहर आया था बिरजू सिंह
हरिहरपुर पुलिस के अनुसार, टिकला सिंह करीब मकसूद अंसारी हत्याकांड में 10 साल बाद सितंबर 2024 में जेल से बाहर आया था. वह अपने दोस्त कोरकोट्टा निवासी कपिल ठाकुर के घर में रहता था. मृतक के बड़े भाई राजेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि टिकला 18 दिसंबर से लापता था. इस संबंध में कपिल ठाकुर से पूछताछ करने पर वह कई दिनों तक दिग्भ्रमित करता रहा. बाद में उसने हत्या की बात कबूल ली. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने खेत को खोद कर शव बरामद किया. सूचना मिलने पर कोरकोट्टा व हरिहरपुर के काफी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध के चलते टिकला को रात में खेत की ओर ले गया. वहां खिलाने-पिलाने के बाद चाकू से गोद कर हत्या कर दी और शव को दलदल खेत में गाड़ दिया.
बीडीओ की मौजूदगी में निकाला गया शव, करायी गयी वीडियोग्राफी
तोपचांची बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी की मौजूदगी में पुलिस ने खेत की खुदाई कर टिकला का शव निकाला. इस दौरान पुलिस ने वीडियोग्राफी भी करायी. टिकला का शव निकलते ही उसके भाई, बहन तथा परिवार के अन्य सदस्य रोने लगे. मृतक के बायां हाथ कलाई के पास कटा हुआ था. पेट किसी धारदार हथियार से फाड़ दिया गया था. इसके कारण उसकी अतड़ी बाहर निकल गयी थी.
पत्नी से अवैध संबंध के चलते की हत्या : कपिल
आरोपी कपिल ठाकुर ने पूछताछ के दौरान हरिहरपुर पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी के साथ टिकला का अवैध संबंध था. पत्नी से अवैध संबंध के चलते टिकला को रात में खेत की ओर ले गया. वहां खिलाने-पिलाने के बाद चाकू से गोद कर उसकी हत्या कर दी और शव को दलदल खेत में गाड़ दिया.लोगों का आक्रोश देख पुलिस ने तत्काल आरोपी को भेज दिया थाना
घटनास्थल पर आक्रोशित आरोपी को ग्रामीणों के हवाले करने की मांग करने लगे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों के मूड को भांपते हुए आरोपी कपिल ठाकुर को तुरंत थाना भेज दिया.टिकला की हत्या में कपिल का पूरा परिवार शामिल : मालती देवी
इधर, मृतक टिकला सिंह की बहन मालती देवी ने कहा कि टिकला की कांड में कपिल ठाकुर का पूरा परिवार शामिल है. टिकला के जिंदगी भर की कमाई से कपिल तथा उसके परिवार ने मौज मस्ती की. उसने कहा कि अगर मेरे भाई में कोई अपराध किया था, तो उसे जेल भिजवा देता. उसकी हत्या क्यों की गयी.क्या कहते हैं थानेदार
इस संबंध में हरिहरपुर थानेदार गिरधर गोपाल ने कहा कि अवैध संबंध के कारण टिकला सिंह की हत्या की गयी है. बहन की शिकायत पर चार लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है