धनबाद : झरिया में युवक की गला रेत कर हत्या, तोड़फोड़, सड़क जाम

मृतक के जीजा मो हैयात ने बताया कि मोहम्मद जयपुर में एक चूड़ी कारखाना में कार्यरत था. वह 15 दिन पूर्व अपने घर झरिया आया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 3, 2024 4:08 AM
an image

झरिया थाना क्षेत्र के शमशेर नगर निवासी मोहम्मद अहमद (22) नामक युवक की शनिवार को चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी गयी. शाम चार बजे झरिया भालगढ़ा तारा बागान में उसका शव मिला. इस घटना से आक्रोश फैल गया. लोगों ने शव उठाने आये पुलिसकर्मियों का विरोध किया. झरिया व बोर्रागढ़ पुलिस को शव उठाने नहीं दिया. वे हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. इस दौरान लोगों ने झरिया इंदिरा चौक के पास सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया. सिंदरी डीएसपी भूपेंद्र राउत भी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस व स्थानीय लोगों में नोकझोंक हो गयी. उसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर चार युवकों को हिरासत में लिया. उसके बाद मामला शांत हुआ. आक्रोशित लोगों ने तीन स्थानों पर तोड़फोड़ की. घटना के बाद से मृतक के पिता रहमत, मां कौशर परवीन सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. लोगों की मांग पर संतोष कुमार नामक युवक को हिरासत में लिये जाने के बाद लोग शांत हुए. उसके बाद शव उठा लिया गया. युवक की गर्दन, गुप्तांग व शरीर के अन्य जगहों पर भी चाकू से कई वार किये जाने के निशान हैं.

जयपुर में करता था काम, 15 दिन पहले आया था

मृतक के जीजा मो हैयात ने बताया कि मोहम्मद जयपुर में एक चूड़ी कारखाना में कार्यरत था. वह 15 दिन पूर्व अपने घर झरिया आया था. सुबह से वह शमशेर नगर का छोटू, तारा बागान के विक्की व छोटू के साथ घूम रहा था. इस दौरान तारा बागान का अवैध शराब विक्रेता संतोष की दुकान में वह बैठा. इसी बीच अहमद अपने दोस्तों के साथ पास की झाड़ी में गया, तभी उस पर चाकू से हमला किया गया. घायलावस्था में मो अहमद दौड़ते हुए भागने लगा. कुछ दूर पर जाकर वह मैदान में गिर गया, जहां उसकी मौत हो गयी. पुलिस दोनों छोटू, विक्की व संतोष से पूछताछ कर रही है.(पढ़ें


रुक-रुक कर होता रहा हंगामा, आक्रोश देख पुलिस ने लिया संयम से काम

 झरिया तारा बागान में युवक की हत्या के मामले में परिजन तारा बागान निवासी संतोष कुमार की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा करते रहे. संतोष के बारे में बताया गया कि वह अवैध शराब बेचता है. संतोष घटनास्थल पर ही था. पुलिस उसे गिरफ्तार करे. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के तीन स्थानों इंदिरा चौक, शमशेर नगर व भालगढ़ा के पास जाम कर दिया. आसपास के वाहनों में तोड़फोड़ की. लाठी डंडे का प्रयोग किया. इस दौरान पुलिस से भी नोकझोंक हो गयी. मृतक के पिता मो रहमत ने पुलिस पर कई आरोप लगाये. पुलिस ने मृतक के पिता को समझा-बुझाकर शांत कराया. मृतक के भाई सहमत इंदिरा चौक के समीप कचरे के कार्टून में आग लगाकर सड़क जाम कर लेट गया. आक्रोशित लोगों ने बाइक पर सवार दंपती के साथ मारपीट कर दी. दंपती झरिया ने थाना पहुंच कर शिकायत की. उसके बाद पुलिस एक युवक को पकड़कर थाना ले गयी. इधर रात को पुलिस ने संतोष को पकड़ लिया.

सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार तीन युवकों को दो बार घूमते हुए देखा गया

घटनास्थल के समीप एक व्यक्ति के घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला. उसमें देखा कि एक बाइक पर सवार तीन लोग अपराह्न तीन बजे घटनास्थल से कुछ दूरी से गुजरते हुए नजर आये. फिर उन्हीं लोगों को शाम चार बजे भी देखा गया. घटनास्थल के समीप से अवैध शराब विक्रेता संतोष को भी भागते हुए देखा गया. पुलिस इसी आधार पर जांच में जुटी है. घटना के संबंध में पुलिस ने मृतक के परिजनों को भी फुटेज दिखाया.

पत्नी से थी अनबन, कोर्ट में चल रहा था मुकदमा

मृतक की बहन व बहनोई ने मो अहमद के ससुराल वालों पर शक जाहिर किया है. बहनोई ने बताया कि दो वर्ष पूर्व अहमद की शादी गिरिडीह के बेंगाबाद में हुई थी. उसे एक वर्ष की एक पुत्री है. दोनों के बीच विवाद चल रहा था. उसका न्यायालय में मुकदमा चल रहा था. दस दिन पूर्व ही कोर्ट में सुलहनामा हुआ था. कोर्ट के आदेश पर पत्नी जुलेखा को अहमद अपने साथ अपने घर लेकर आया. फिर विवाद होने पर जुलेखा को उसके पिता अपने साथ ले गये. मृतक को उसके ससुर ने धमकी भी दी थी.

Exit mobile version