dhanbad news : नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा मामले में दर्जनों युवक दिल्ली से लौटे
dhanbad news : नौकरी के नाम पर विदेश भेजे गये युवक लौटे
विदेशों में नौकरी के नाम पर फर्जीवाड़ा मामले में दर्जनों युवक दिल्ली से लौटे dhanbad news : खाड़ी देशों में नौकरी के नाम पर किये गये फर्जीवाड़ा मामले में 21 युवक सोमवार को कुमारधुबी ओपी पहुंच ओपी प्रभारी को आपबीती सुनायी. सभी युवक सऊदी अरब जाने के लिए दिल्ली पहुंच गये थे. वहां फ्लाइट का टिकट चेक करने पर उसमें दूसरे पैसेंजर का नाम अंकित था. उसके बाद लोगों को फर्जीवाड़ा का शिकार होने का अंदेशा हुआ. सभी युवक दिल्ली में सऊदी अरब के एंबेसी सहित अन्य स्थानों पर गये. बात नहीं बन पाने की स्थिति में सभी कुमारधुबी लौट गये. दिल्ली से लौटे युवकों ने बताया कि उनका पासपोर्ट सही है. साथ ही ज्वाइनिंग लेटर व बीजा भी सही है, पर फ़्लाइट का टिकट ही फर्जी बनाकर दे दिया. बताया कि उनके पास लौटने के अलावा कोई उपाय नहीं था. फर्जीवाड़ा का मामला उजागर होने पर 31 युवकों ने लिखित शिकायत की थी. सोमवार को 21 युवकों की शिकायत के बाद अब शिकायतकर्ताओं की संख्या बढ़कर 52 हो गयी है. फर्जीवाड़ा का आरोपी अबुलेस अंसारी 35 हजार रु से लेकर एक लाख 10 हजार रु की वसूली एक एक युवक से की है. उनलोगों ने सारी बातें कुमारधुबी प्रभारी को मौखिक रूप से बतायी. लिखित शिकायत नहीं करने के कारण मामला ही ठंडे बस्ते में चला जाने का अंदेशा है. पूर्व में 31 युवकों के आवेदन पर पुलिस का मानना है कि इस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकती है. कुमारधुबी पुलिस ने नये सिरे से लिखित शिकायत करने की बात कही. ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि भुक्तभोगी जब तक उपयुक्त ढंग से लिखित शिकायत नहीं करते हैं, तब तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सकती. कहा कि भुक्तभोगियों को तथ्य के साथ सही तरीके से लिखित शिकायत करने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है