कालूबथान ओपी क्षेत्र के छगलिया गांव की घटना
गांव में पसरा मातम, घरों में नहीं जले चूल्हे
कालूबथान.
कालूबथान ओपी क्षेत्र की सुसुनलिया पंचायत के छगलिया गांव में सोमवार की रात करीब नौ बजे वज्रपात से घर की छत पर बैठे मधुसूदन राय के बेटे जितेन राय (18) की मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर मंगलवार की सुबह नौ बजे कालूबथान पुलिस पहुंची और मुखिया प्रतिनिधि सोम मरांडी, पंसस मनोज मांझी की उपस्थिति में पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया. इधर, जितेन की मौत से छगलिया गांव में मातम है. मंगलवार को दिनभर घरों में चूल्हे नहीं जले. मृतक के पिता मधुसूदन राय, मां ममता राय, छोटा भाई मितेन राय (16) का रो-रो कर बुरा हाल है.मां बहुत गर्मी लग रही है, थोड़ी देर बाद आकर खाऊंगा
घटना के संबंध में जितेन की मां ममता राय ने बताया कि रात में घर में गर्मी के कारण उसका बेटा जितेन छत पर जाकर बैठा हुआ था. उसे भोजन करने के लिए आवाज लगायी, तो जितेन ने कहा कि मां बहुत गर्मी लग रही है. थोड़ी देर बाद आकर खाना खाऊंगा. इसी बीच जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हो गया. एकाएक जितने के चीखने की आवाज सुन कर उसके माता-पिता छत पर गये, तो वह शांत हो गया. उसकी जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है