Dhanbad News:युवकों ने होटल में की तोड़फोड़, एक हिरासत में

Dhanbad News:चिरकुंडा के एक होटल में रविवार की रात कुछ युवकों ने घुसकर तोड़फोड़ की. विरोध करने पर होटल मालिक समेत तीन लोगों को मारपीट कर जख्मी कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 1:03 AM

Dhanbad News:चिरकुंडा थाना क्षेत्र के पटियाला होटल में शराब के नशे में धुत एक दर्जन युवकों ने रविवार की रात साढ़े आठ बजे जमकर तोड़फोड़ की. होटल मालिक व कर्मियों के साथ मारपीट की. सूचना मिलते ही चिरकुंडा पुलिस मौके पर पहुंची, तो युवक भाग गये. मामल में पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

होटल मालिक, पुत्र व स्टाफ घायल

बताया जाता है कि निरसा के मुकेश सिंह के नाम पर होटल में एक कमरा बुक किया गया था. रविवार की रात शराब के नशे में धुत चार-पांच युवक होटल पहुंचे. इस दौरान होटल मालिक निर्मल सिंह निम्मा के पुत्र मनवीर सिंह के साथ किसी बात को लेकर युवकों का विवाद हो गया. इसके बाद युवकों के कुछ और साथी होटल पहुंचे और तोड़फोड़ शुरू कर दी. मनवीर सिंह व व होटल मालिक निर्मल सिंह निम्मा ने युवकों को समझाने का प्रयास किया, तो युवक उनलोगों के साथ उलझ गये और मारपीट की. इससे उनका सिर फट गया.

पुलिस के पहुंचते ही भागे युवक

इसके बाद चिरकुंडा पुलिस को सूचना दी गयी. थाना प्रभारी रामजी राय, कुमारधुबी प्रभारी पंकज कुमार दलबल के साथ पहुंचे और युवकों को खदेड़ा. पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर थाना ले गयी. घटना के बाद होटल में भीड़ जुट गयी. मारपीट से मालिक निर्मल सिंह, उनके पुत्र मनवीर सिंह व होटल कर्मी विक्की राज घायल हो गये. इस संबंध में चिरकुंडा थानेदार रामजी राय ने बताया कि युवकों ने होटल के बाहरी परिसर में तोड़ फोड़ की है. होटल मालिक समेत कुछ लोग घायल हैं. होटल मालिक की शिकायत पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version